TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार स्वछता के लिए विषेष अभियान चला रही है। सरकार से मंत्री से लेकर प्रदेष के शीर्ष अधिकारी साफ-सफाई के प्रति जागरूकता के लिए सार्वजनिक जगहो पर खुद झाड़ु लगाकर स्वछता का संदेष दे रहे है।
लेकिन गाडरवारा नगर पालिका के राजेन्द्र वाबू वार्ड में लोगो के घर के सामने कुड़ा करकट रोड पर फैला हुआ है। यह एक रिहाइसी इलाका है, और चारो और गंदगी पसरी हुई है। इस कचरे से पनप रहे, कीड़े मकोड़े भिनभिनाती हुई मक्खिया लोगो के स्वास्थय को खराव कर रही है।
यही हाल नगर के मुख्य बसस्टेंड के है, जहा सफाई कर्मचारियो द्वारा कभी कभार झाड़ू लगाकर वही इकठ्ठा कर दिया जाता है। जो वारद में अवारा मवेषियो के द्वारा पुनः उसी जगह पर फैला दिया जाता है, सफाई कर्मचारियो द्वारा कचरे को उठाया नही जाता जिससे लोगो को परेषानी होती है। नगर पालिका प्र्रषासन इस और ध्यान देवें।
No comments:
Post a Comment