Toc News
*अधिवक्ताओं व संघ की गरिमा सर्वोपरि - श्री उपाध्याय*
अधिवक्ता संघ राजनगर की कार्य कारिणी के लिए आज हुए मतदान में
श्री आर के उपाध्याय अध्यक्ष, बीरेन्द्र तिवारी उपाध्यक्ष, दिनेश खरे सचिव, राजकुमार गंगेले सहसचिव, एल एन दीक्षित कोशाध्यक्ष और जयपाल सिंह ग्रंथपाल पद पर निर्वाचित किया गया है साथ
वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य ग्रुप ए के लिए श्री देवेन्द्र सोनी, जय प्रकाश तिवारी,श्री अवधेश तिवारी , कार्यकारणी सदस्य ग्रुप बी में श्री राकेश नामदेव, एवं श्री नरेश कुमार शुक्ला निर्वाचित घोसित किये गए। निर्वाचन प्रक्रिया बेहद शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई । सभी प्रत्याशियों द्वारा आपस में गले मिलकर एक दुसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष श्री आर के उपाध्याय ने कहा कि मेरे लिए बार की गरिमा और अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है जिस पर किसी भी प्रकार से समझौता नही किया जायेगा ।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियो को न्यायाधीश श्री एस एस जमरा जी श्री मुकेश शिवहरे जी तहसीलदार संजीव सक्सेना एड्वोकेट अनिल पटैरिया,हासिम शेख ,वी पी खरे , राजेंद्र सिंह आर जे त्रिपाठीअखिलेश अग्रवाल हरिशंकर अवस्थी पवन मिश्र राजेंद्र पाण्डे अरुण पाठक ईश्वर प्रशाद तिवारी गणेश मिश्रा अजफार जुबैरी सियाराम चतुर्वेदी राजेंद्र दुबे श्याम त्रिवेदी इत्यादि ने बधाई दी
*अधिवक्ताओं व संघ की गरिमा सर्वोपरि - श्री उपाध्याय*
अधिवक्ता संघ राजनगर की कार्य कारिणी के लिए आज हुए मतदान में
श्री आर के उपाध्याय अध्यक्ष, बीरेन्द्र तिवारी उपाध्यक्ष, दिनेश खरे सचिव, राजकुमार गंगेले सहसचिव, एल एन दीक्षित कोशाध्यक्ष और जयपाल सिंह ग्रंथपाल पद पर निर्वाचित किया गया है साथ
वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य ग्रुप ए के लिए श्री देवेन्द्र सोनी, जय प्रकाश तिवारी,श्री अवधेश तिवारी , कार्यकारणी सदस्य ग्रुप बी में श्री राकेश नामदेव, एवं श्री नरेश कुमार शुक्ला निर्वाचित घोसित किये गए। निर्वाचन प्रक्रिया बेहद शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई । सभी प्रत्याशियों द्वारा आपस में गले मिलकर एक दुसरे को बधाई दी।
इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष श्री आर के उपाध्याय ने कहा कि मेरे लिए बार की गरिमा और अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि है जिस पर किसी भी प्रकार से समझौता नही किया जायेगा ।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियो को न्यायाधीश श्री एस एस जमरा जी श्री मुकेश शिवहरे जी तहसीलदार संजीव सक्सेना एड्वोकेट अनिल पटैरिया,हासिम शेख ,वी पी खरे , राजेंद्र सिंह आर जे त्रिपाठीअखिलेश अग्रवाल हरिशंकर अवस्थी पवन मिश्र राजेंद्र पाण्डे अरुण पाठक ईश्वर प्रशाद तिवारी गणेश मिश्रा अजफार जुबैरी सियाराम चतुर्वेदी राजेंद्र दुबे श्याम त्रिवेदी इत्यादि ने बधाई दी
No comments:
Post a Comment