व्हाट्सएप को बिना इंटरनेट चलाने के लिए आपको चैट सिम का उपयोग करना होगा.
Toc News
चैट सिम- चैट सिम दुनिया का पहला ऐसा सिम कार्ड है जिसमें बिना इंटरनेट के सभी चैट एप्लिकेशन को चलाए जा सकते हैं. इसमें आप अनलिमिटेड टैक्स्ट मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं. लेकिन फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल्स को शेयर नहीं कर सकते. अगर आप फोटो, ऑडियो और वीडियो शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए व्हाट्सएप के साथ आपको अलग से पैकेज लेना होगा.
ऐसे करता है चैट सिम काम- चैट सिम जैसे ही फोन में लगाते हैं वैसा ही यह लोकल नेटवर्क ऑपरेटस को सर्च कर डाटा से कनेक्ट हो जाता है. इसपर कंपनी का कहना है कि सिम कार्ड लगते ही आस पास उपलब्ध सबसे बेस्ट नेटवर्क को मुहैया करता है. कनेक्ट होते ही आप चैट शुरु कर सकते हैं. चैट सिम का उपयोग करते ही आप सभी तरह के चैट एप्लिकेशन का उपयोग बिना इंटरनेट कर सकते हैं.
150 देशों में उपलब्ध- चैट सिम दुनिया के 150 देशों में उपलब्ध है. इनमें भारत भी शामिल है. भारत में इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सालाना 900 रुपए चुकाने होंगे. भारत में चैट सिम आपको स्टोर पर नहीं मिलेगा. इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा.
Toc News
चैट सिम- चैट सिम दुनिया का पहला ऐसा सिम कार्ड है जिसमें बिना इंटरनेट के सभी चैट एप्लिकेशन को चलाए जा सकते हैं. इसमें आप अनलिमिटेड टैक्स्ट मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं. लेकिन फोटो, वीडियो और ऑडियो फाइल्स को शेयर नहीं कर सकते. अगर आप फोटो, ऑडियो और वीडियो शेयर करना चाहते हैं तो इसके लिए व्हाट्सएप के साथ आपको अलग से पैकेज लेना होगा.
ऐसे करता है चैट सिम काम- चैट सिम जैसे ही फोन में लगाते हैं वैसा ही यह लोकल नेटवर्क ऑपरेटस को सर्च कर डाटा से कनेक्ट हो जाता है. इसपर कंपनी का कहना है कि सिम कार्ड लगते ही आस पास उपलब्ध सबसे बेस्ट नेटवर्क को मुहैया करता है. कनेक्ट होते ही आप चैट शुरु कर सकते हैं. चैट सिम का उपयोग करते ही आप सभी तरह के चैट एप्लिकेशन का उपयोग बिना इंटरनेट कर सकते हैं.
150 देशों में उपलब्ध- चैट सिम दुनिया के 150 देशों में उपलब्ध है. इनमें भारत भी शामिल है. भारत में इस सेवा का लाभ उठाने के लिए सालाना 900 रुपए चुकाने होंगे. भारत में चैट सिम आपको स्टोर पर नहीं मिलेगा. इसे ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा.
No comments:
Post a Comment