TOC NEWS
नरसिंहपुर । नरसिंहपुर जिले में बहुमुखी प्रतिभा व व्यक्तित्व से पूर्ण युवा बहुतायत में है जिन्होंने देष विदेष में जिले का नाम रोषन किया है उक्ताषय की जानकारी देते हुये नेषनल यूथ कोआपरेटिव्ह सोसायटी के जिला प्रतिनिधी सत्यम कुमार ने बताया कि आगामी ओलंपिक महाकुंभ के लिये सरकार की योजना है कि हमारी नवोदित प्रतिभायें ग्रामीण क्षेत्रों से निकलकर सामने आयें और 2020 समेत 2024 के ओलंपिक में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतकर लायें । इन्ही संभावनाओं की तरफ पहला कदम बढाते हुये गुरूवार को स्टेडियम ग्राउंड में जिले भर से आये सैंकडों बच्चों की क्षमता का परीक्षण किया गया ।
इसे भी पढ़ें : – माफिया को नष्ट कर दो पुलिस से बोले शिवराज
इसे भी पढ़ें : – कामशक्ति को बढ़ाने वाले उपाय, असरदार बेहतरीन नुक्से
55 बच्चे हुये चयनित, मिलेगी छात्रवृत्ति और निषुल्क प्रषिक्षण
यहॉ उल्लेखनीय है कि एनवायसीएस गेल इंडियन स्पीड स्टार योजना के तहत जिले में धावकों का चयन कर रही है । इस हेतु 100, 200, और 400 मीटर दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें 55 ऐसे बच्चों को चयन किया गया है जो आज 7 जनवरी को जबलपुर रविषंकर शुक्ल स्टेडियम में संभाग स्तरीय चयन प्रतियोगिताओं में सम्मलित होंगे ।
गेल इंडियन स्पीड स्टार बनने के बाद इन प्रतिभाओं को फ्री स्कालरषिप के साथ आगे की प्रतियोगिताओ की पूरी तैयारी सरकार द्वारा कराई जायेंगी । प्रतियोगिता का संचालन षिवम श्रीवास्तव, अंषुल राजा ठाकुर एवं आभार प्रदर्षन आषीष उपाध्याय ने किया । इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जिला अषासकीय विद्यालय सेवा संगठन, अखिल भारतीय विद्याथर््ंाी परिषद के पूर्व एवं वर्तमान कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा ।
No comments:
Post a Comment