TOC NEWS
UPSC 2016 का रिजल्ट घोषित
यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार कर्नाटक की नंदिनी केआर ने यूपीएससी में टॉप किया है. जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी और जी. रोनांकी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
पिछले साल ये परीक्षा 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच दो सेशन में आयोजित की गई थी. फाइनल रिजल्ट में कुल 1099 छात्रों का चयन किया गया है. जिनमें 500 अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी से हैं. जबकि ओबीसी कैटेगरी के 347, एससी कैटेगरी के 163 और एसटी कैटेगरी के 89 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है.
आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का चयन हुआ है.
टॉप 10 के रोल नंबर और लिस्ट...
1- 0134810 नंदिनी के आर
2- 0561724 अनमोल शेर सिंह बेदी
3- 0147866 गोपालकृष्ण रोनांकी
4- 0014451 सौम्या पांडेय
5- 0656401 अभिलाष मिश्रा
6- 0032405 कोठामासू दिनेश कुमार
7- 0583119 आनंद वर्धन
8- 0559310 श्वेता चौहान
9- 0384935 सुमन सौरव मोहंती
10- 0000823 बिलाल मोहीउद्दीन बट्ट
UPSC 2016 का रिजल्ट घोषित
यूपीएससी (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) ने सिविल सेवा परीक्षा 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार कर्नाटक की नंदिनी केआर ने यूपीएससी में टॉप किया है. जबकि अनमोल शेर सिंह बेदी और जी. रोनांकी ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
पिछले साल ये परीक्षा 3 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच दो सेशन में आयोजित की गई थी. फाइनल रिजल्ट में कुल 1099 छात्रों का चयन किया गया है. जिनमें 500 अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी से हैं. जबकि ओबीसी कैटेगरी के 347, एससी कैटेगरी के 163 और एसटी कैटेगरी के 89 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है.
आईएएस के लिए 180, आईएफएस के लिए 45 और आईपीएस के लिए 150 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.इनके अलावा केंद्रीय सेवाओं में ग्रुप-ए के लिए 603 और ग्रुप-बी के लिए 231 का चयन हुआ है.
टॉप 10 के रोल नंबर और लिस्ट...
1- 0134810 नंदिनी के आर
2- 0561724 अनमोल शेर सिंह बेदी
3- 0147866 गोपालकृष्ण रोनांकी
4- 0014451 सौम्या पांडेय
5- 0656401 अभिलाष मिश्रा
6- 0032405 कोठामासू दिनेश कुमार
7- 0583119 आनंद वर्धन
8- 0559310 श्वेता चौहान
9- 0384935 सुमन सौरव मोहंती
10- 0000823 बिलाल मोहीउद्दीन बट्ट
No comments:
Post a Comment