जबलपुर व्यूरो चीफ // प्रशांत वैश्य, सत्यनारायण राजपूत
जबलपुर . संस्कारधानी के स्मार्ट शहर में अब दिन प्रतिदिन रोड में तालाबो जैसे गड्ढे खोदे जा रहे है, मगर इसका ओचत्त समझ से परे है। जबलपुर शहर को नं.1 बनाने की मुहिम में जमकर रेवड़ी औऱ मलाई बाटी गई,औऱ कई अधिकारी मलाई खा कर चले भी गए औऱ शहर नं.1 की दौड़ से कोषों दूर रहा, औऱ फिसड्डी हो गया ।
मॉडल रोड नवभारत प्रेस से लेकर एम एल बी स्कूल की सबसे व्यस्तम रोड पिछले 18 महीने से तालाब की तरह खुदी पड़ी है मगर इस ओर नगर निगम को कोई सुध नही। वही नवभारत प्रेस के सामने चौक पर जो लेफ्ट टर्न बनाया है उस पर ऑटो वालो का कब्जा है।अभी बारिस में तो लगता है जबलपुर के लोगो को शहर में चलने के लिये नाव का सहारा लेना होगा।


No comments:
Post a Comment