गाडरवारा व्यूरो चीफ // अरूण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा। शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा समस्त कांग्रेस संगठनों के साथ शहर में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के लिए एसडीएम के नाम तहसीलदार संजय नागवंषी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते समय तहसीलदार से व्याप्त समस्याओं के निराकरण की पुरजोर मांग रखी गई।
कांग्रेस का कहना है कि शहर में लम्बे समय से समस्याओं को अंबार लगा हुआ है और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी समस्याओं के निराकरण की तरफ कोई ध्यान नहीं देते। इसी दौरान तहसील कार्यालय में भटक रहे आवास योजना के हितग्राही, और जमीन मामले से परेषान किसानों ने भी अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताईं। ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्षन एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस का कहना है कि शहर में लम्बे समय से समस्याओं को अंबार लगा हुआ है और जिम्मेदार विभाग के अधिकारी समस्याओं के निराकरण की तरफ कोई ध्यान नहीं देते। इसी दौरान तहसील कार्यालय में भटक रहे आवास योजना के हितग्राही, और जमीन मामले से परेषान किसानों ने भी अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याएं बताईं। ज्ञापन में उल्लेखित समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्षन एवं उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
क्या हैं कांग्रेस की मांगे
भीषण गर्मी में बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिसे तत्काल बंद किया जाए, शहर के बाजार एवं प्रमुख मार्गों की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए पर्याप्त यातायात के पुलिस जवान तैनात किए जाएं, प्रमुख हाईवे मार्ग पर बने शक्कर नदी के पुल की विधिवत समुचित मरम्मत की जाए एवं पुल को फिट किया जाए, कृषि मण्डी में समर्थन मूल्य खरीदी के लिए किसान परेषान हो रहे हैं, किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए, नपा में कई अपात्रों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है, जिसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाए। मतदाता सूचियों में फर्जी नाम जुड़े हैं, कई गलतियां है, मतदाता सूचियों के चुनाव के पूर्व दुरस्त किया जाए, गुरूवार को एनटीपीसी में हुई युवक अभिषेक कौरव की संदिग्ध मृत्यु की निष्पक्ष जांच कराई जाए।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपते समय पूर्व विधायक साधना स्थापक, दीनदयाल ढिमोले, शषिकांत पटैल, प्रदीप पटैल, दिग्विजय सिंह, छोटे राजा कौरव, गाडरवारा ब्लाक अध्यक्ष जिनेष जैन, शरद सिंह ठाकुर, बाबू सिंह चैहान, मिनेन्द्र डागा, विनोद नीखरा, उमाकांत गुप्ता, कीर्तिराज लूनावत, सुनील सोनी, मुकेष साहू, जयेष खजांची, केजी आजाद, मण्डलम अध्यक्ष सतीष सैनी, प्र्रदीप चैहान, अवधेष रूसिया, राजेष मोहन शर्मा, लवली खनूजा, पारूल शर्मा, राजीव दुबे, मोनू पाण्डेय, कमलेष सेन, बंटी जैन, शीतल राय, अभिषेक कौरव, अनूप घारू, हर्षित ससानी सहित मीडिया प्रभारी मिथलेष गुप्ता के अलावा ब्लाक साईखेड़ा, चीचली के पदाधिकारी, मण्डलम अध्यक्ष, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, आईटी सेल, सेवादल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment