गायिका रोहणी वैद्य को ताप्ती सम्मान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल, रामकिशोर पंवार, माँ सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश की ओर समाजसेवी मनोज विष्ट की बीटिया सौका रोशनी संग प्रमोद के आर्शिवाद समारोह में अपने गीतो को प्रस्तुत करने आई मध्यभारत नागपुर की सुमधुर गीतो की गायिका नि:शक्त बेटी सुश्री रोहणी वैद्य को माँ मराठी भाषा में लिखा गया ताप्ती पुराण भेट कर जिले के सबसे बड़े ताप्ती सम्मान से सम्मानित किया गया।
समिति की ओर से प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार ने मध्यभारत नागपुर की सुमधुर गीतो की गायिका नि:शक्त बेटी सुश्री रोहणी वैद्य को माँ ताप्ती का छाया चित्र भी भेट किया। स्वर कोकिला सुश्री राहणी वैद्य ने देवर फिल्म का लोकप्रिय गीत दुनिया में ऐसा कहां सबका नसीब है, कोई कोई अपने पिया के करीब है गायक सबको मुग्ध कर दिया। बैतूल जिले में समिति की ओर से प्रतिभावान बेटा - बेटियों को सम्मानित किया जाता है।
वर प्रमोद एवं वधु रोशणी को समिति की ओर से जीओ कंपनी के दो मोबाइल सेट प्लान वाली सिम के साथ भेट दिया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मनोज विष्ट, पूर्व विधायक शिव प्रसाद राठौर, समाजसेवी एवं नपा अध्यक्ष चिचोली श्री संतोष मालवीय, समाजसेवी प्रेम शंकर मालवीय, काटूर्निस्ट एवं आरटीआई एक्टीविस्ट संजय डफरे, भाजपा नेता रवि ठाकुर, बैतूल जिला मुख्यालय के गायक डैनी उर्फ सावंत कुमार सहित भारी संख्या गण मान्य नागरिक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment