TOC NEWS @ www.tocnews.com
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैl कांग्रेस और भाजपा कमर कस कर चुनावी मैदान में आगए हैंl चुरहट विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता से चुनावी चंदा लेने पर कहा है कि 15 साल में 175 घोटालों के जरिए सरकार के मंत्रियों, भाजपा के लोगों ने करोड़ों रुपए कमाएं अब जनता की जेब काटने पर आमादा हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा यह चंदा जबरन दबाव डालकर जबरदस्ती वसूली करने जा रही हैl अजय सिंह ने जनता से विशेषकर व्यवसायिक वर्ग से अपील की है कि वह भाजापा को कुछ नहीं दें क्योंकि वह आपकी ही वोटों से सत्ता में बैठे हैंl वह जीतने के बाद उन्होंने आपके द्वारा टैक्स दिए पैसों में करूंगा घोटाला कियाl उन्होंने कहा कि घोटाले और भ्रष्टाचार की पर्याय बन चुकी भाजपा सरकार अपने विकास की राशि मिलना केवल आरोपों घोटाला किया
बल्कि व्यापम जैसे घोटाले कर प्रदेश के छात्र छात्राओं से करोड़ों रुपए वसूल किएl दूसरी ओर डीजल पेट्रोल रेट सहित जीएसटी सी सी एन टी के जरिए जनता से करोड़ों कमाने वाली सरकार को अभी सुकून नहीं मिला तो अब वह चुनावी चंदे के बहाने जनता कि जेब में डाका डाल रहे हैl इसके लिए सरकार सत्ता के रसूख का इस्तेमाल कर धमकाकर एन केन प्रकारेण चंदा वसूली करने जा रही हैl
घोटाले कर करोड़ों रुपए लेने वाले लोग प्लीज 15 साल और 4 साल मे अरबपति हो गए हैंl वह चुनाव लड़ने और लड़ाने में सक्षम हैंl नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि अगर भाजपा चंदा वसूली करती है तो जनता कांग्रेस को बताएं ऐसे लोगों को ऑडी डालकर वसूली करने के लिए एफ़आईआर दर्ज करवाएगी
No comments:
Post a Comment