TOC NEWS @ www.tocnews.com
शैक्षणिक वर्ष 2018-19 के लिए शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता योजना के अन्तर्गत राज्य केबीड़ी व चूना पत्थर एवं डोलोमाइट और लौह, मैगनीज क्रोम अयस्क खदान श्रमिकों के मान्यता प्राप्तशिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् पुत्र-पुत्रियों को वित्तीय सहायता मुहैया कराने कक्षा एक से उच्च शिक्षाग्रहण करने तक छात्रवृत्ति, गणवेश और वित्तीय सहायता के रूप में 250 रूपए से लेकर अधिकतम 15 हजार रूपए प्रदान करने का प्रावधान है। योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र छात्र-छात्राएं नेशनल स्कॉलर शिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निश्चित है।
नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने व पात्रता की जानकारी और शर्तेंप्रदर्शित हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों को स्वच्छ प्रति में संलग्नकिया जाए जो कि पठनीय हो। आवेदन करने के पश्चात् अपने अध्ययनरत शिक्षण संस्थान से सम्पर्कस्थापित कर अपने आवेदन का सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करना होगा। आवेदन के सत्यापनकराए जाने की जिम्मेवारी छात्र-छात्रा की होगी। यह सलाह दी जाती है कि पोर्टल में प्रदर्शित अन्य विभागोंद्वारा छात्रवृत्ति हेतु अधिक राशि प्रदान की जाती है तो ऐसे आवेदक-आवेदिका सम्बन्धित विभाग कीछात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने सम्बन्धी अन्य किसी भी प्रकार की समस्या और निदान हेतुजबलपुर मुख्यालय के दूरभाष क्रमांक 0761-2626021, 2678595 कल्याण प्रशासक कार्यालय, सागरदूरभाष क्रमांक 7582-260675 तथा कल्याण प्रशासक कार्यालय, इंदौर दूरभाष क्रमांक 0731-2703530 पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
साथ ही मध्यप्रदेश परिक्षेत्र में संचालित अपने नजदीकीऔषधालय, चिकित्सालयों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, वैद्य प्रभारी से व्यक्तिगत रूप से जानकारीप्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों व संस्थान द्वारा सत्यापितनहीं किए गए आवेदनों पर विचार किया जाना संभव नहीं होगा।
No comments:
Post a Comment