
TOC NEWS @ www.tocnews.com
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर। आज दिनॉक 10-08-18 को दोपहर 12 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) पु.मु. भोपाल के निर्देशानुसार जिले में पदस्थ 90वॉ बैच के समस्त परिवीक्षाधीन उप निरीक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमानुसार जिला व्यवहारिक प्रशिक्षण के दौरान सम्पादित किये गये
कार्यो की समीक्षा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के द्वारा स्वयं परीवीक्षाधीन उप निरीक्षक के द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार शुक्ला (भा.पु.से.), अति0 पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 रायसिंह नरवरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर-उत्तर श्री राजेश तिवारी की उपस्थिति में की गयी, इस दौरान न.पु.अ. ओमती श्री शशिकांत शुक्ला, न.पु.अ. रॉंझी श्री अखिल वर्मा, न.पु.अ. गोहलपुर श्री सीताराम यादव मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपर श्री अमित सिंह भा.पु.से. द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित 37 परिवीक्षाधीन उप निरीक्षकों को मैदानी कार्य के सम्बंध में तार्कित समझाईश एवं सुझाव दिये गये साथ ही क्राइम प्रिव्हेनशन एवं डिटेक्शन के संबंध में, बेसिक पुलिसिंग, कम्युनिटी पुलिसिंग, कानून व्यवस्था की स्थति निर्मित होने पर उसे किस प्रकार नियंत्रण करना है के संबंध में विस्तार से उदाहरण सहित समझाया गया ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री दीपक कुमार शुक्ला भा.पु.से. ने बताया कि सी.आर.पी.सी. में जो आपको अधिकार दिये गये है उसके अनुरूप नियमानुसार कार्यवाही करें, आपको कभी भी किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी । अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री राजेश तिवारी ने बताया कि अभी आपका ट्रेनिंग पीरियड चल रहा है, इस दौरान आप जितना अधिक सीखेगें उतना अधिक आपका विश्वास बढ़ेगा, आपकी कार्यकुशलता ही आपके काम आयेगी। अति.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 रायसिंह नरवरिया ने बताया कि आप तभी अच्छे विवेचक कहलायेगें जब आपको कानून का ज्ञान होगा, आपके काम की इमानदारी, मेहनत, लगन दिखनी चाहिए, आपके नाम का अपराधियों में खौफ होना चाहिये ।
नपुअ ओमती श्री शशिकांत शुक्ला के द्वारा एफआईआर लेखन के संबंध में, नपुअ रॉंझी श्री अखिल वर्मा के द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के संबंध में तथा नपुअ गोहलपुर श्री सीताराम यादव के द्वारा गंभीर अपराधों की विवेचना के संबंध में बताया गया । अंत में परिवीक्षाधीन उप निरीक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अब तक किये गये कायों का अवलोकन किया जाकर कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा प्रशिक्षण अवधि के दौरान थाना पाटन में पदस्थ परि.उनि आरती मण्डलोई को चोरी गई
मोटर साईकिल को मय आरोपी के दस्तयाव करने पर 500 रू. के नगद पुरूस्कार से तथा पूछे गये प्रश्नों का सही उत्तर देने पर थाना भेड़ाघाट में पदस्थ परि. उनि अमित श्रीवास्तव एवं थाना लार्डगंज में पदस्थ परि. उनि विनय बुदेला को 100-100 रूपये के नगद पुरूस्कार से पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा पुरूस्कृत किया गया ।

No comments:
Post a Comment