TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
- मध्यप्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस -बीजेपी में ठनी
- कांग्रेस के मशाल जुलूस पर राजनीति तेज़
- वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक में जुबानी जंग
जबलपुर ब्यूरो- मध्यप्रदेश में चुनावी विसात बिछ चुकी है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जनता के बीच आर्शीवाद लेने के लिए गांव गांव शहर शहर पहुँच रहे हैं ,तस्वीर देख कर तो ऐसा लगने लगा है जैसे योजनाओं की माला पहने शिवराज सब पर फूलों की बरसात करते जा रहे हैं अब शिव के द्वारा फेक जा रहे ये फूल है या काटे ये तो जनता को ही पता है लेकिन कांग्रेस इसको कांटे ही मान रही है औऱ उसको उखाड़ फेंकने को बेताब हैं
हाल ये है की शिवराज को घेरने के लिए जिले जिले में कांग्रेस जंगी प्रदर्शन करने जा रही है ऐसे ही एक प्रदर्शन की तस्वीर जबलपुर में नजर आई जब कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक लखन घनघोरिया के साथ सैकड़ो की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में मशाल थामे अधारताल से गोहलपुर तक निकल पड़े और शिवराज को और यहाँ के बीजेपी विधायक अंचल सोनकर को जमकर घेरा ,लखन घनघोरिया ने बीजेपी के राज में बढ़ रहे अपराध को ले कर घेरा ,साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था को भी आड़े हाथ ले लिया ऐसे में बीजेपी के विधायक अंचल सोनकर ने उनकी मशाल जुलूस को ही गुंडों का जुलूस बता दिया।
ये जुलूस कांग्रेस के इस नेता ने शिवराज को घेरने के मकसद से निकाला था लेकिन पूर्व विधानसभा के बीजेपी विधायक अंचल सोनकर ने कांग्रेस के जुलूस को अपराधियों और गुंडो का जुलूस कर दिया,अंचल ने ये भी दावा किया कि इस जुलूस में रेप के आरोप में फरार अपराधी शामिल था इसके साथ कई नामी गुंडे इनके साथ थे ये कांग्रेस के नेता खुद अवैध धंधों में लिप्त हो कर किस मुँह से बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं।
चुनावी वक्त में आरोप न लगें ये हो ही नही सकता लेकिन अंचल सोनकर ने जिस तरह कांग्रेस के मशाल जुलूस पर आरोप लगाए उस पर ये भी सवाल उठ रहा है की आखिर पुलिस अपराधियों को क्यो पकड़ नही पा रही है , सवाल ये भी है की आखिर कांग्रेस ऐसे लोगो को साथ ले कर क्यो निकल पड़ती है जो खुद उसकी छबि को दागदार बना देते हैं।
No comments:
Post a Comment