गाडरवारा : स्वछता अभियान की खुलती पोल, सहावन ग्राम पंचायत में गंन्दगी का आलम |
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
TOC NEWS @ www.tocnews.org
सालीचौका। सहावन गांव में इस समय रास्ते पर गंन्दगी से कीचर व्यापत है और गन्दगी भरा पानी भरा है। गन्दगी से रास्ताओं पर निकला नही जा सकता है। जहा कीचर ने पाव पसारे हुये है। ओर गांव के स्कूल जाने वाले बच्चों को इसी कीचर व गंदगी भरे पानी से निकलना पड रहा है।
जिस से पेरो में फोडा फुन्सी हो रहे हैं और मच्छर पैदा हो रहे हैं जिस से मलेरिया बुखार फैल रहा हैंं कई बार तो बच्चे कीचर में गिर जाते है। और उनके कपड़े व पुस्तक भी भीक जाते है। मजबूर हैं ग्रामवासी इस कीचर व दलदल में अपनी जिदगी जीने मजबूर है। षासन ने भले ही इस गांव को निर्मल गांव की उपाधी से नवाजा गया हो और निर्मल गांव कागजों में तबदील है। इस गांव में कीचर व गंदगी व्यापत हैं पर कई बार ग्रामीण इस की षिकायत षासन के अधिकारीयो से कर चुके हैं पर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधी ने खबर नही ली हैं और सहावन संरपच से भी कर चुके है।
पर पंचायात कुम्भकरण की नीद मे ंसो रही हैं। और संरपच गांव में स्वछता अभियान के नारे लिखवाने में व्यष्त हे पर संरपच को गांव मे फैली गंदगी व रास्ताओ पर भरा गंदगी भरा पानी व कीचर दिखाई नही देती हैं जहा भारत के प्रधानमंत्री व प्रदेष के मुखिया स्वछता अभियान में लाखो करोडो रूपये खर्च कर रहे हैं और हर जिले में स्वछता रथ निकाला जा रहा हैं और स्वछता का संदेष दिया जा रहा है ंपर बाबई चीचली ब्लाक सहावन पंचायत में खुले आम खुलेआम स्वछता अभियान की धज्जीया उडाई जा रही।
No comments:
Post a Comment