ब्यूरो प्रमुख // डा.मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99260 03805
toc news internet channel
आरोपी मारूति कार एवं गांजा को छोड़कर भागे
छतरपुर। खजुराहो। जिले में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री जोरों पर चल रही है। मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष मुहिम चलायी गयी है। जिसके चलते राजनगर थाना पुलिस ने एक मारुति कार से तकरीबन एक क्वंटल अवैध गांजा बरामद किया है। राजनगर थाना प्रभारी मुबारक अली के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत 5 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दोरान मारुति 800 कार क्रमांक डीएल 8396 को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो कार रुकने की बजाए तेज रफ्तार पकड़ ली। पुलिस ने कार का पीछा किया। कार सिंहपुर रोड पर लावारिस हालत में खड़ी हुई मिली। कार में चालक समेत मौजूद तीन लोग भाग चुके थे। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को उसमें से एक क्विंटल गांजा मिला। अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त मुजरिमों को पुलिस ने आसपास के इलाके में खोजने की कोशिश की मगर वे पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस ने मारुति कार और उससे बरामद गांजे को जप्त कर लिया है। सनद रहे छतरपुर जिले में गांजे समेत मादक पदार्थों का अवैध कारोबार लम्बे अर्से से पुल फूल रहा है।
No comments:
Post a Comment