ब्यूरो प्रमुख// राजेश रजक (सागर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
toc news internet chainal
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
सागर। शहर के गौरझाामर ग्राम में शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर अस्पताल में कब आते है, कब चले जाते है। यह किसी को पता नहीं चलता जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल की दयनीस हालत व दवाईयों का अभाव में अस्पताल पूरी तरह चौपट हो गया है। नागरिकों ने बताया कि शासकीय प्राथमिक केन्द्र से तो अच्छी यहां की नहले स्थपित शासकीय आर्युवेदिक अस्पताल थी। जिसमें कम से कम अस्पताल से मरीजों को दवाई तो मिल जाती थी। अस्पताल की बदहाली की तरफ न तो स्वास्थ्य विभाग ध्यान दे रहा है और न ही जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे है। जिससे अस्पताल बंद हाने की कगार पर पहुंचती जा रही है
No comments:
Post a Comment