प्रेस क्लब रामानुजगंज ने दी श्राद्धांजली
मो.वसीम बारी, (क्राइम रिपोर्टर) रामानुजगंज,सरगुजा(छ.ग.)
toc news internet chainal
प्रेस क्लब रामानुजगंज के उपाध्यक्ष विकास तिवारी के पूज्यनीय पिताश्री के अचानक स्वर्गवास हो जाने से नगर में षोक का माहौल बना हुआ है। ज्ञात हो कि नगर के प्रतिष्ठित ब्यक्ति भरत प्रसाद तिवारी उर्फ लल्लु बाबु उम्र 64 का अचानक निधन हृदय गति रूक जाने से हो गया जिनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्ति धाम में किया गया। उनकेे अंतिम संस्कार में नगर के गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। वे अपने पिछे तीन पुत्र एवं दो पुत्रियो सहित भरा पूरा परिवार छोड गऐ हैं। वहीं उनके आत्मा के षांति के लिए स्थानीय प्रेस क्लब रामानुजगंज के कार्यालय में दो मीनट मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना कर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज मालाकार, कोषाध्यक्ष बिजय तिवारी, सचिव सुभास गुप्ता, सह-सचिव मों.वसीम बारी, आलोक श्रीवास्तव, गौरव दूबे, प्रमोद मिश्रा, सूजित मालाकार, सहित अन्य पत्रकारगणों ने श्राद्धांजली अर्पित किया।मो.वसीम बारी, (क्राइम रिपोर्टर) रामानुजगंज,सरगुजा(छ.ग.)
No comments:
Post a Comment