क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर मानवीय उच्च न्यायालय द्वारा नकाबधारियों पर पूर्णत: प्रतिबंध के आदेश जारी कर दिये गये हैं जिसके तहत यातायात प्रभारियों, कर्मचारियों तथा आरक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया है। कि नकाबयुक्त महिला पुरूषों पर कानूनी कार्यवाही की जाए।
देखा जाए तो नगर से लेकर महानगर तक धूप व प्रदूषण से बचाव के लिए महिला एवं पुरूष बदन को पूरी तरह ढंक कर निकलते हैं लेकिन इसी की आड़ में कई अपराध ने जन्म लिया है।
यद्वपि ्रनकाबधारियो में पुरूषो की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक है जो अपना तर्क देती हेै की लू से बचाव त्वचा के रक्षार्थ के चलते संरक्षण आवश्यक है तथा तेज धूप से तमाम तरह के चर्मरोग होने की सभावना भी बनी रहती है। महानगरों में तो नकाबधारियों के विरूद्ध अभियान छोड़ दिया गया इसी क्रम मे लोगों ने प्रश्र किया है कि यहां की लड़कियां कब तक बेनकाब होंगी या नही होगी? स्मरणीय है कि लगातार बढ़ रहे नक्सली आहट के चलते तथा आये दिन होती चोरी, लूट, डकैती, बमकांड, हत्या आदि के पीछे 90 प्रतिशत नकाबपोश अपराधियों का हाथ होता है जिनमें से अधिकांश अपराधी पहचाने न जाने के कारण पुलिस गिरफ्त में नही आ पाते।
देखा जाए तो नगर से लेकर महानगर तक धूप व प्रदूषण से बचाव के लिए महिला एवं पुरूष बदन को पूरी तरह ढंक कर निकलते हैं लेकिन इसी की आड़ में कई अपराध ने जन्म लिया है।
यद्वपि ्रनकाबधारियो में पुरूषो की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक है जो अपना तर्क देती हेै की लू से बचाव त्वचा के रक्षार्थ के चलते संरक्षण आवश्यक है तथा तेज धूप से तमाम तरह के चर्मरोग होने की सभावना भी बनी रहती है। महानगरों में तो नकाबधारियों के विरूद्ध अभियान छोड़ दिया गया इसी क्रम मे लोगों ने प्रश्र किया है कि यहां की लड़कियां कब तक बेनकाब होंगी या नही होगी? स्मरणीय है कि लगातार बढ़ रहे नक्सली आहट के चलते तथा आये दिन होती चोरी, लूट, डकैती, बमकांड, हत्या आदि के पीछे 90 प्रतिशत नकाबपोश अपराधियों का हाथ होता है जिनमें से अधिकांश अपराधी पहचाने न जाने के कारण पुलिस गिरफ्त में नही आ पाते।
No comments:
Post a Comment