पचास से अधिक बच्चों में मिला कुपोषण
बैतूल // राम किशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet चैनल
बैतूल जिला अस्पताल में गाए गए स्वास्थ्य शिविर में आधा सैकड़ा से अधिक कुपोषित बच्चे मिले हैं। वही छह बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने योग्य पाया है। शिविर में धात्री महिलाओं की भी जांच की गई। महिलाओं एवं बच्चों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया है। अटल बाल आरोग्य एवं पोषण आहार मिशन के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिला अस्पताल में बाल विकास परियोजना ग्रामीण की ओर से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 60 आंगनबाड़ी केंद्रों से बच्चों एवं धात्री महिलाओं को लाया गया। डॉ. अरूण श्रीवास्तव, एसके रघुवंशी, पोषण आहर विशेषज्ञ शालिनी चौधरी ने 218 बच्चों एवं 62 धात्री महिलाओं की जांच की। बच्चों की जांच मे आधा सैकड़ा से अधिक बच्चे कुपोषित मिले हैं,जिनका वजन सामान्य से कम था। उक्त आकड़ मात्र जिला मुख्यालय के हैं जहां पर अभी पूरी तरह से प्रचार - प्रसार नहीं हो सका। ग्रामीण क्षेत्रों के आकड़ो का आना अभी बाकी हैं।बैतूल // राम किशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet चैनल
No comments:
Post a Comment