ब्यूरो प्रमुख// सुबेन्द्र सिंह राजपूत (सीहोर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9300211095
toc news internet chainal
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9300211095
सीहोर। बुदनी वन परिक्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर खुलेआम अतिक्रमण किया जा रहा है, एवं खेती की जा रही है, वन परिक्षेत्र अधिकारी मौन के कारण कुछ समझ नहीं आता, वन भूमि सीमाकंन हेतु काफी पैसा बरबाद होता है, सरकार जे.सी.बी. से सीमांकन हेतु बड़ी बड़ी नालियां खुदवाई जाती है, दिवारें बनाये जाते है, वीड गार्ड रखे जाते है, जिनके साथ हेल्पर होते है। कई सुरक्षा समितियां होती है, जिसके उपरान्त वन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा वन विभाग द्वारा निर्मित सीमांकनरेखा के दोनो और फसल उगाई जा रही है, फिर वन विभाग की भूमि है कहां ऐसा नहीं कि वीडगार्ड या किसी जिम्मेदार अधिकारी की नजर उस पर न पड़ी हो। जब भी सीमांकन किया गया होगा होली पुरा आश्रम से कुछ दूरी पर वन विभाग भूमि पर कब्जा कर उठाई गई फसल वन विभाग के लापरवाहीं की कहानी अपनी जुबानी स्वयं बया कर रही है।
No comments:
Post a Comment