ब्यूरो प्रमुख // डा.मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99260 03805
Present by :
toc news internet channel छतरपुर। बड़ामलहरा। वर्ग संघर्ष के बाद दूसरे दिन भी बड़ामलहरा बंद रहा। पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुशील मोदी के साथ बस अड्डे पर आज सुबह सटई थाना प्रभारी केडी सिंह तथा पुलिस कर्मियों द्वारा की गई बेरहम पिटाई के बाद हालात और तनावपूर्ण हो गए। पुलिस ने थाना प्ररिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित कर बाजार खोलने और शांति व्यवस्था बरकरार रखने की पील की।बैठक की अध्यक्षता छतरपुर सीएसपी जयदेवन ए ने
की। सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष के पति आनंद सिंह ने पूर्व ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मोदी तथा कु
छ अन्य गणमान्य नागरिकों को इस मकसद से बस अड्डे पर बुलाया था कि नगर में निर्मित तनावपूर्ण हालातों को बातचीत के जरिए खत्म कके बाजार को खुलवाया जाए। सुशील मोदी के साथ बस अड्डे पर सटई थाना प्रभारी केडी सिंह तथा कुछ पुलिस कर्मियों ने तब बेरहम मारपीट कर दी थी जब गणमान्य नागरिकों से इस मसले पर विचार विमर्श कर रहे थे इसके बाद नगर में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों लोग पुन: एकत्रित हो गये। लोगों की मांग है कि मारपीट के आरोपी सटई थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। घटना से असंतुष्ट लोगों से छतरपुर सीएसपी ने माफी भी मांगी और जांच के उपरांत कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। कल वर्ग संघर्ष की घटना के बाद पुलिस ने 50-60 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। सभी मामलों में बृजेश दुबे नामक शख्स को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
विगत 25 फरवरी को सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल में चल रहे वार्षिकोत्सव के दौरान छात्राओं से छेड़छाड़ और फिर घटना का विरोध करने पर कतिपय दलितों द्वारा स्कूल में की गई तोडफ़ोड़ की घटना के बाद कल दूसरे रोज बड़ामलहरा थाना परिसर में हुए वर्ग संर्घ में तीन पुलिसकर्मियों सहित 7 लोग घ्ज्ञायल हुए थे कल बड़ामलहरा में भारी हंगामा हुआ था और हालात नियंत्रित करने के मकसद से पुलिस ने न सिर्फ लाठी चार्ज किया था बल्कि आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे।
No comments:
Post a Comment