प्रतिनिधि//सावित्री लोधी (अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
toc news internet channel
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोक नगर। ग्राम बरोदिया में मंगलवार की दोपहर सोलह वर्षीय युवती ने संदिग्ध हालातों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली हैं। मामला संदिग्ध होने और परिजनों के द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोतवाली पुलिस के अनुसार कचनार थाना अंतर्गत बरोदिया में मंगलवार की दोपहर दो बजे 16 वर्षीय पूजा पुत्री रामवीर शर्मा ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया था। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहंा उसकी मौत हो गई और पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे लिया हैं। मृतिका के परिजनों के अनुसार दोपहर के समय घर पर अकेली थी। तभी गंाव के कुछ आरोपियों ने उसके साथ हरकत की। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली हैं। परिजनों ने कुछ आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए। इसके बाबजूद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की। दूसरी तरफ कचनार थाना प्रभारी ए.आर. खान मामले की कोई जानकारी नहीं होने का राग अलाप रहे हैं। मृतिका के पिता रामवीर शर्मा के अनुसार वह कचनार थाना अंतर्गत राजपुर चौकी पर गए थे, लेकिन पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई करने की बात कहकर टाल दिया। च
m
नियुक्ति में गड़बड़ी, कलेक्टर से की शिकायत
अशोकनगर। शहर के वार्ड 6 की आंगनबाडी में कार्यकर्ता की नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए देवेन्द्र श्रीवास्तव ने जनसुनवाई मेें शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने लिखा हैं कि कार्यकर्ता चयन में गड़बडी हुई हैं। नियुक्ति के लिए लगाए गए प्रमाणपत्रों में भी संदेह हैं। कलेक्टर को की गई, शिकायत में बताया कि नियुक्त की गई कार्यकर्ता के अनुभव प्रमाणपत्र नरसिंहगढ़ के हैं और उस पर सील गुना के अधिकारियों की लगी हुई हैं। मूल निवासी और मतदाता परिचय पत्र भी अलग-अलग हैं। चयुवक ने की संदिग्ध परिस्थियों मेेेंं आत्महत्या
अशोकनगर। कल सुबह रेल्वे ओव्हर ब्रिज के पास मुड्डी क्रमांक 1048-3 व 2 के बीच किसी युवक की लाश पडे होने की सूचना लगी इसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया हैं। युवक की पहचान जिला शिवपुरी के थाना इंदार ग्राम पींरोठ के शिवराम पुत्र खुमान सह कुशवाह के रूप में हुई है। वह ईसागढ़ अंतर्गत आनंदपुर चक्क पर रहकर मजदूरी करना था। उसका दांया पैर कुत्ते उठा ले गये थे जिसे बरामद कर लिया गया हैं। वहीं सूत्रों ने बताया कि युवक की जहंा मौत हुई हैं वहीं पास में उसकी ससुराल हैं। चm
सरकारी स्कूल में सातवीं बार चोरी
चंदेरी। स्थानीय शासकीय प्राथमिक विधालय गणेश मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर चैनल गेट तोड़कर भीतर घुस गए और कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। इसी स्कूल में तीन साल के भीतर चोरी की यह सातवीं घटना हैं और पुलिस लगातार निष्क्रियता बरत रही हैं। शाप्रावि के प्राचार्य ने थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि कोई अज्ञात चोर रात में स्कूल में घुस गए। चोरों ने चैनल गेट तोड़कर भीतर प्रवेश किया और स्कूल का एक पंखा, मध्यांन्ह् भोजन की बच्चों की 76 थालियां, 30 किलो आटा, मीठा तेल 5 किलो, और मिर्च-मसाला आदि ले उड़े। चोरी गए सामान की कीमत 5-6 हजार रूपए बताई गई। इसी स्कूल में इसके पूर्व भी 6 बार चोरियां हो चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment