क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
toc news internet chainal
शहडोल । विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि कृषको के खेतों मे बलराम तालाब निर्माण की योजना शुरू की गयी है। जिसमें वर्ष 2007-08 व 09-10 तक 51 बलराम तालाब का निर्माण कृषकों द्वारा करवाकर अनुदान प्राप्त किया गया है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक तालाब लगभग 5 हेक्टेयर भूमि को पानी उपलब्ध हो रहा है। जिसका भौतिक निरीक्षण कलेक्टर भी कर चुके हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही दिखी, बलराम तालाब जिस पर किसानों द्वारा बनाये जा रहे उनमें कहीं से भी पानी भराव का ध्यान नहीं रखा जाता। जिसके कारण तालाब में पानी का भराव नहीं हो पाता और तालाब सूखे ही रहते हैं। वहीं देखा गया है कि शासन द्वारा निर्धारित मापदंड के आधार पर तालाब निर्माण नहीं हो पाता। शासन द्वारा स्वीकृत राशि के 50 प्रतिशत राशि ही तालाब निर्माण कार्य में खर्च किया जाता है। जब तालाब में पानी ही नही रहता तो उन तालाबों से 5 हेक्टेयर जमीन पर सिंचाई होना एक स्वप्र सा लगता है। वहीं विभाग वाहवाही बटोरते हुए मार्च 2011 में 31 तालाबों के लक्ष्य के विरूद्ध निर्माण कार्य प्रगति पर बताया जा रहा
No comments:
Post a Comment