क्राइम रिपोर्टर // असलम खान(शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । कोयलांचल नगरी बुढार के एक चर्चित डांक्टर के लापताहोने की आंशका सोमवार को पूरे जिले मे जोरों से चर्चित रहीं। दिनभर लोग एक-दूसरे से संपर्क करके आंशका की पुष्टि करते रहे, लेकिन खबर लिखे जाने तक डाक्टर के परयिजनोंं ने पुलिस को लिखित तोैर पर कोई शिकायत नही दी थी जबकि पुलिस सूचना के आधार पर सुबह 11 बजे से ही मामले की पड़ताल मे जुट चुकी है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ार निवासी डां. एसके जैन रोजना की तरह 27 फरवरी को सुबह पांच बजे के लगभग राजेन्द्र रोड़ पर टहलने के लिए निकले थे, लेकिन वे अपने नियत समय पर वापस घर लौटकर नहीं आए, तब पररिजनों ने खेज खबर लेने का प्रयास किया, फिर भी उनका कोई पता नही चल सका। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि डाक्टर का अपहरण कर लिया गया है। वहीं इस पूरें मामले पर डाक्टर के परिजनों ने चुप्पी साध रखी है उनका कहना है कि डां. एस के जैन के साथ अपहरण जैसी कोई वारदात घटित नही हुई हेै। हालांकि परिजनों द्वारा अभी तक पुलिस के शिकायत न करने की बात से पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी हैरानी मे है। भले ही परिजनो ने मामले से पुसिल को दुर रखने का प्रयास किया हो, लेकिन शहडोल पुलिस जन सूचना के आधार पर सुबह 11.00 बजे ही मामले की छान बीन में जुट चुकी है। बुढ़ार थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह कर्चुली ने बताया कि जैसे ही पुलिस को जानकारी हुई क्षेत्र में नाकांबंदी करके प्रारंभ कर दी गई थी इसके अलावा समीपी जिलों के पुलिस से भी सम्पर्क किया गया, लेकिन अभी तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल पाए है।
No comments:
Post a Comment