ब्यूरो प्रमुख // डा.मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99260 03805
toc news internet channel
toc news internet channel
छतरपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में व्याप्त अनियमितताओं एवं डॉक्टरों की लापरवाही के आम नागरिक परेशान हो रहे वहीं डाक्टर निजी प्रैक्टिस में लगे हुए है। जिसके चलते गत दिवस युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर बीएमओ को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। 8 सूत्रीय ज्ञापन के संबंध में बीएमओ कार्यवाही का आश्वासन भी दिया।
ज्ञापन में लेख किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में पदस्थ सभी डाक्टर घर में प्रैक्टिस करते है जो बंद करायी जावे, इमरजेंसी व्यवस्था के चलते कर्मचारी, एम्बुलेंस, एलर्ट रखी जावे, जो डाक्टर कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं रहते उन पर कार्यवाही कराई जावे, डॉक्टरों की ड्यूटी का चार्ट प्रतिदिन नोटिस बोर्ड पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए संबंधित 8 मांगे रखी गयी। बीएमओ ने ज्ञापन लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर युवा नेता रबि राजपूत, मुमताज खान, अशगर, अजीम, सब्बन, आमिर खान, तहीर मंसूरी सहित दर्जनों कार्यर्ता उपस्थित थे।
ज्ञापन में लेख किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में पदस्थ सभी डाक्टर घर में प्रैक्टिस करते है जो बंद करायी जावे, इमरजेंसी व्यवस्था के चलते कर्मचारी, एम्बुलेंस, एलर्ट रखी जावे, जो डाक्टर कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं रहते उन पर कार्यवाही कराई जावे, डॉक्टरों की ड्यूटी का चार्ट प्रतिदिन नोटिस बोर्ड पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए संबंधित 8 मांगे रखी गयी। बीएमओ ने ज्ञापन लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर युवा नेता रबि राजपूत, मुमताज खान, अशगर, अजीम, सब्बन, आमिर खान, तहीर मंसूरी सहित दर्जनों कार्यर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment