तहसील प्रमुख//प्रवीण यादव (रेहटी //टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से संपर्क:- 9770023561
toc news internet chainal
तहसील प्रमुख से संपर्क:- 9770023561
रेहटी तहसील में सिंचाई विभाग की अधूरी कार्यप्रणाली से क्षेत्र के किसानों को सूखे का सामना करना पड़ रहा है। रेहटी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत नया गांव के ग्राम खडली के पास नदी पर स्टापडेम जो कि 13 लाख 7 हजार रूपये की लागत से 2008 से निर्माणधीन है, लेकिन आज तीन वर्ष पूर्ण होने के बाद भी स्टापडेम कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। जिससे किसानों को सिंचाई करने एवं नदी में पानी सुख जाने पर ग्रामों के किसानों के मवेशी को पीने का पानी की समस्या एवं फसल को समय पर पानी न मिलने के कारण फसल सूख कर प्रतिवर्ष नष्ट हो जाती है, जिससे परेशान होकर किसान गरीबी एवं कर्ज हो जाने के कारण आत्महत्या तक करने को मजबुर हो जाते है, यदि सिंचाई विभाग द्वारा देश की रीड़ की हड्डी कहलाने वाले किसान को परेशान किया जायेगा, तो देश का विकास कैसे होगा। यदि सिंचाई विभाग द्वारा स्टापडेम का कार्य पूर्ण किया जाता है, तो किसानों को कृषि उत्पादन में लाभ मिलेंगा और किसान खुशहाल रहेगा तो देश खुशहाल रहेगा।
No comments:
Post a Comment