ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर//टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 98265 40182
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 98265 40182
अम्बिकापुर. गांव गांव को पक्की सड़क से जोडऩे की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शंकरगढ़ विकास खण्ड़ के अन्र्तगत बनी लाखों की सड़के एच.डी. मार्तण्डेय प्रभारी कार्यपालन अभियंता के कारण भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है। करमी कंवर पारा से करमी उरांवपारा में ठेकेदार लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी अम्बिकापुर द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है, उक्त सड़क को निरीक्षण राष्ट्रीय गुणक्ता नियत्रंक श्री सी.के.बर्डे द्वारा दिनॉक 25/7/2009 को किया गया था निरीक्षण के पश्चात उक्त सड़क को असंतोषप्रद की श्रेणी लिखा गया था, प्रभारी कार्यपालन अभियंता एच.ड़ी मार्तण्डेय द्वारा शंकरगढ़ विकास खण्ड़ में विभिन्न गांवों में बनी सड़कों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। ठेकेदारो से मिलीभगत कर कमीशन के रूप में लाखों रूपये डकारे है। शंकरगढ़ विकास खण्ड के किसी भी क्षेत्र में बनी सड़क की हालत ठीक नही है, जगह जगह में सड़क उखड़ गई है। गिटिटयां दिखाई देने लगी है। ठेकेदार की ओर से गारंटी की अवधि पांच वर्ष है। सड़कों में वास्तविक लागत से आधी कीमत में सड़के बनी है। सड़क निर्माण में प्रभारी कार्यपालन अभियंता एच.डी. मार्तण्डेय व ठेकेदार ने मिलकर भ्रष्टाचार किया है, पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग तथा छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण रायपुर को राज्य गुणवत्ता निरीक्षकों को खिला पिलाकर झूठी रिपोर्ट भेजी जाती है। सड़कों के मूल्यांकनकर्ता अधिकारी आर.के. दीवान भी भ्रष्टाचार के बराबर के सहभागी है। आंख मूदकर हजारों रू. कमीशन लेकर मूल्यांकन कर दिया गया है। जबकि गांव का कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी शंकरगढ़ विकास खण्ड में बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों की दुर्दशा पर हैरान है। प्रशासन संबधित ठेकेदार की प्रति ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment