बैतूल// रामकिशोर पंवार ( टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet channel
बैतूल, बैतूल जिले की भाजपा की पूरी राजनीति प्रेस नोट पर आधारित होती है। हाल ही में भाजपा कार्यालय की ओर से एक प्रेस नोट आया जिसमें कहा गया कि क्षेत्रीय सांसद श्रीमति ज्योति बेवा प्रेम धुर्वे ने तीन मार्च को संसद भवन में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री विलासराव देशमुख से मुलाकात कर उनसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्यारहवें चरण में प्रस्तावित जिले के 77 मार्गो को स्वीकृति देने का अनुरोध किया। सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि बैतूल जिले में योजना के तहत पिछले 8-9 वर्षो में 15 सौ किमी सड़को का निर्माण हुआ है। उन्होने कहा कि बैतूल एक पिछड़ा और आदिवासी बाहुल्य जिला है। मार्गों की स्वीकृती हो जाने से ग्रामों का विकास होगा। सांसद श्रीमति ज्योति बेवा प्रेम धुर्वे ने केंद्रीय मंत्री को सौपें पत्र में आमला ब्लॉक के आठ मार्ग, चिचोली दो, शाहपुर आठ, आठनेर 11, भैसदेही सात, मुलताई छह, प्रभातपटटन छह, बैतूल छह, घोड़ाडोंगरी 15 और भीमपुर ब्लॉक के आठ मार्गों का आग्रह किया है। जब खबर के बारे में मैडम के पीए एवं मंत्री जी के पीए से जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हे इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। इधर सांसद श्रीमति ज्योति धुर्वे की ओर से यह भी बताया गया कि केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद से बैतूल जिले की प्रस्तावित लघु सिंचाई योजनाओं को शीघ्र स्वीकृती देने की मांग की है। खुर्शीद ने स्वीकृति का आश्वासन दिया है। दोनो मंत्री से मिलने के कोई फोटो एवं ज्ञापन की प्रतिया पत्रकारो से न मिलने की वजह से भ्रम की स्थिति बनी हुई है कि मैडम मिली भी या नहीं क्योकि बैतूल जिले की राजनीति में हवा हवाई ज्यादा होती है। इधर कांग्रेस ने भी अपने मंत्रियों से बैतूल जिले के लिए बहुंत कुछ मांगा है लेकिन क्या मांगा और क्या मिला किसी को पता नहीं है।
No comments:
Post a Comment