रिपोर्टर// सरिता त्रिवेदी (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क 9981816515
toc news internet channel
रिपोर्टर से सम्पर्क 9981816515
toc news internet channel
छतरपुर। बुन्देलखंड मेडिकल कॉलेज की ओ.पी.डी. मे जमा हो रहे मेडिकल अपशिष्ट को नष्ट करने की तरफ अभी तक किसी का ध्यान नहीं गया था। जब से ओ.पी.डी. प्रारंभ हुई है। तब से यहां का मेडिकल अपशिष्ट बाहर ही नही निकल सका और न ही इसे नष्ट करने की व्यवस्था की गई। प्रशासनिक अधिकारियों को ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' की टीम ने अवगत कराया, किन्तु इस ओर किसी का ध्यान नही गया। नतीजन यह कूड़ेदान भर गए और उनसे उठती दुर्गध लोगों को परेशान करने लगा। बी.एम.सी. प्रशासन के पास मेडिकल अपशिष्ट नष्ट करने की फिलहाल परिसर में कोई पुख्ता व्यवस्था नही है और इसे कहीं बाहर नही डलवाया जा सकता। इसे कैसे नष्ट किया जाए। दूसरी ओर सफाई की व्यवस्था ठेके पर चल रही है। कालेज स्वयं का अमला पदस्थ नहीं है। सफाई ठेकेदार इस अपशिष्ट को हाथ लगाने को तैयार नहीं, चूंकि ठेके की शर्तों में शामिल नहीं समस्या वहीं है। ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार का कहना है कि यदि कचरा बाहर नष्ट कर दिया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।
मेडिकल अपशिष्ट नष्ट करने के लिए इफासिली गांव में इंसीनरेटर लगाया जाय डेढ़ एकड़ जमीन आवंटित की गई है, संबंधित कंपनी यहां भवन की मांग कर रही है। कुछ समय लगेगा। फिलहाल ओ।पी.डी. का मेडिकल नष्ट कराने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, इसे जमीन मे दफनाने के निर्देश दिए गए। कल से ओ.पी.डी. मे यह अपशिष्ट पदार्थ दिखाई नहीं देगा। ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' टीम को धन्यवाद जिन्होंने जागरूकता का परिचय दिया।
मेडिकल अपशिष्ट नष्ट करने के लिए इफासिली गांव में इंसीनरेटर लगाया जाय डेढ़ एकड़ जमीन आवंटित की गई है, संबंधित कंपनी यहां भवन की मांग कर रही है। कुछ समय लगेगा। फिलहाल ओ।पी.डी. का मेडिकल नष्ट कराने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, इसे जमीन मे दफनाने के निर्देश दिए गए। कल से ओ.पी.डी. मे यह अपशिष्ट पदार्थ दिखाई नहीं देगा। ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' टीम को धन्यवाद जिन्होंने जागरूकता का परिचय दिया।
एस.सी.तिवारी
सागर डीन बी.एम.सी. बुन्देलखंड मेडिकल कालेज
सागर डीन बी.एम.सी. बुन्देलखंड मेडिकल कालेज
No comments:
Post a Comment