रिर्पोटर // अन्जुम खान (सिंरोज // ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 80851 81181
toc news internet chainal
प्रतिनिधि से सम्पर्क : 80851 81181
सिंरोज. मध्यप्रदेश वक्फ अधिनियम की धारा 54 का दुरूपयोग जिला विदिशा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खुलेआम कर रहे है । बिना कोई बुनियादी सबूत बताए जिलाध्यक्ष जब जहां चाहते है धारा 54 का नोटि म.प्र. वक्फ बोर्ड द्वारा जारी करा देते है और बिना किसी सबूत के निर्माण कार्य में या अन्य किसी कार्य में बाधा डाल देते है।
कमाई का साधन बना अध्यक्ष का पद
तहसील सिरोंज सहित पूरे विदिशा जिले में वक्फ सम्पत्ती बेशुमार है यही कारण है कि हर कोई जिला वक्फ बोर्ड विदिशा का अध्यक्ष बनने के लिए पूरे जोरशोर से कोशिश करता है। और एक बार अध्यक्ष बन जाने के बाद इतनी कमाई कर लेता है कि उसे पुन: अध्यक्ष बनने की आवश्यकता नहीं रहती है। जिला विदिशा के वर्तमान वक्फ अध्यक्ष जफर खान के विरूद्ध म.प्र. वक्फ बोर्ड भेपाल के चैयरमेन गुफराने आजम के पास आए दिन पहुंच रही है आखिर कार्यवाही करें कौन चोर-चोर मौसेरे भाई।
No comments:
Post a Comment