क्राइम रिपोर्टर/ चिंतामणि साकेत (लकोड़ा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 97522 15266
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 97522 15266
सीधी । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मधुगांव आवाद विकास खण्ड सीधी की आंगनबाडी कार्यकत्ता के पद के लिए आवेदन-पत्र श्रीमति लीलीवती साकेत ने प्रस्तुत किया जिसमे आवेदिका को वरीयता के आधार पर चयनित किया गया था। लेकिन अब दो वर्ष से अन्तिम सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है। लीलावती साकेत ने यह भी आवेदन पत्र प्रस्तुत कर उल्लेख किया की 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी मैं कई बार महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम जी से मिल चुकी हूं लेकिन पैसे के लेने देने के लिए परेशान किया जाता जिससे मैं काफी परेशानी महसूस कर रही हूं। मैं चमार जाति की हूं,एवं घर से अति गरीब हूं मेरे पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं है तो सर कहते है कि जहां से फ्री में होता है वहां से करवा लो। उक्त महिला ने यह भी बताया कि मैं श्रीमान कलेक्टर महोदय सीधी को भी जन सुनवाई मे आवेदन पत्र दे चुकी हूं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। मैं प्रेस के माध्यम से सरकार से पूछना चाहती हूं कि जब मेरा नाम प्रारंभिक सूची मे क्रमांक 42 पर दर्ज है और किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का दावा/ आपत्ति प्रस्तुत नहीं किया है तो दो वर्ष बीत जाने के बाद अभी तक अन्तिम सूची का प्रकाशन क्यों नहीं किया गया जबकि अन्य सभी गांव का हो चुका है। इस पूरे प्रकरण की सूची की जांच होनी चाहिए और अन्तिम सूची के प्रकाशन की कार्यवाहीं होनी चाहिए और मुझे आंगनबाड़ी केन्द्र ग्राम मधुगांव आवाद पर कार्यकत्र्ता के पद पर नियुक्ति आदेश जारी करें।
No comments:
Post a Comment