सिटी चीफ// जगदीशप्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
toc news internet channal
गाडरवारा . किसी भी नगर की सौन्दर्यता एवं विकसित हेाने की जानकारी वहॉ के यातायात व्यवस्था एवं मुख्य मार्गो के आसपास के वातावरण से मिल जाती हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने के सक्त आदेश है। इस आदेश के अनुसार शासकीय जगह से धार्मिक स्थलों को हटाने तक के निर्देश है परन्तु राजनैतिक एवं प्रशासनिक इच्छा शक्ति के अभाव के कारण नगर का अतिक्रमण नही हट पा रहा है। बहरहाल अतिक्रमण हटाना तो दूर की बात है नगर के मुख्य मार्ग झंडाचौक रोड, चॉवडी रोड, सेन्टल बैेंक रोड, श्याम टाकीज रोड एवं पुराने बस स्टेंड से लेकर सब्जी मंडी एवं झंडाचौेेक का मार्ग शाम के वक्त हाथ ठेले पर सब्जी बेचने वाले एवं फल रूट बेचने वालों से अवरूध्द हो जाता है। शाम के समय इन मार्गों से चार पाहिया वाहन निकालना बहुत मुश्किल काम है। वहीं जिन स्थानों पर हाथ ठेले वालें अपना सामान बेचते है उनके पीछे स्थित दुकानदारो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदारों ने शिकायत करते हुये बताया कि हम लोगों के समक्ष यह एक गंभीर समस्या है जिसके निराकरण हेतु हम दुकानदार कई बार प्रयास कर चुके है किन्तु राजनीति के चलते समस्या से निजात नही मिल पा रही।
No comments:
Post a Comment