बाप के सामने लूट रही थी बेटी की इज्जत, तमाशबीन बने रहे लोग
रोकने पर लफंगों ने उन्हें पीटा और हंगामा करते हुए पैदल ही फरार हो गए। गुरुवार की शाम करीब साढ़े चार बजे इनकम टैक्स चौराहे के पास यह घटना उस वक्त घटी जब मगध महिला में तृतीय वर्ष की छात्रा कुसुम (बदला हुआ नाम) अपने पिता का इंतजार कर रही थी। चौराहे से सटे शराब दुकान के बाहर बैठे कुछ लफंगों ने छात्रा के साथ छेडख़ानी शुरू कर दी।
छात्रा अपना बचाव कर ही रही थी कि जक्कनपुर निवासी उसके पिता वहां पहुंच गए। पिता ने लफंगों को रोकने का प्रयास किया तो शराब के नशे में चूर हुड़दंगियों ने बेटी के सामने पिता को भी पीट डाला। जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी सेंट्रल शिवदीप लांडे ने बताया कि इस मामले में कुछ लोग हिरासत में लिए गए हैं। पहचान होने पर प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लोग बने रहे तमाशबीन
घटना से आहत बाप-बेटी एक-दूसरे से नजरें नहीं मिला पा रहे थे। लेकिन भीड़ हर बार की तरह महज तमाशबीन बनी रही। उनके सामने दोनों घटनाएं हुई लेकिन किसी ने बढ़कर लफंगों को रोकने का प्रयास नहीं किया। पीड़ित छात्रा के पिता ने कहा कि शराब दुकानों से 200 प्रतिशत अपराधी तत्वों को बढ़ावा मिल रहा है।
तीन की संख्या में थे लफंगे
No comments:
Post a Comment