सिटी चीफ// कमलेश गौर (रायसेन //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो चीफ से संपर्क:- 9589738405
toc news internet channal
रायसेन . दीनदयाल दुबे (दीना दुबे) ने बताया कि 15 अगस्त के दिन सभी शिक्षण संस्थाओं में मिठाईयां बांटी जा रही थी। ऊँटियाकलॉ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक कन्या शाला एवं शासकीय माध्यमिक शाला में मिठाई की जगह छात्रों को लाई बांटी गई। दीनदयाल दुबे ने अपने आपको स्कूल का अध्यक्ष बताकर माध्यमिक शाला के प्रभारी हरिसिंह धाकड़ को डाँट-फटकार लगाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री ने लालकिले पर 7 बजे झण्डा फहराया गया, 8 बज चुके है। लेकिन ऊँटियाकलॉ में झण्ड़ा कब फहराओंगे रात बजे क्या। झण्ड़ा फहराने के लिए वर्तमान सरपंच भी प्रागंण में उपस्थित नहीं है। मैं इन पर ज्यादा गौर करूंगा। शासकीय माध्यमिक शाला के प्रभारी ने क्या कहा- स्कूल के प्रभारी हरिसिंह धाकड़ ने कहा कि सरपंच अभी आये नहीं है हमे उन्हें बुलवाया हैं। अभी झण्ड़ा फहराने का समय नहीं हुआ है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दीनदयाल दुबे ने क्या कहा- ग्राम पंचायत ऊँटियाकलॉ के सचिव राजेश दुबे के भाई दीनदयाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कहा कि शासन से स्वीकृत राशि 15 अगस्त के दिन मिटाई बटवाने के लिए सात हजार रूपये आये है। मास्टरों के पास मिठाई के स्थान पर छात्रों को लाई बांटी गई। मास्टर हरिसिंह धाकड़ ने मुझसे (दीना दुबे)ये कहा कि सात हजार रूपये में से 5000 रूपये की हम सभी ग्रीन लेबल की बॉटल इन्जॉय करेंगे। मुझसे भी कहा तुम भी पी लो, मैंने कहा मैं नहीं पीऊंगा। मैं तो अस्पताल चला। प्रतिनिधि से कहां कि तुम चले जाओ स्कूल में ग्रीन लेबल की बोटलें रखी है। जाकर देख लो।
No comments:
Post a Comment