ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति (बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
Present by : toc news internet channal
बैतूल. सारणी। अंतरराज्यीय स्तर पर आदिवासी और दलित युवतियों को बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ सारणी पुलिस ने किया है। सारणी पुलिस की विशेष टीम ने मध्यप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई बड़े शहर और गांवों में दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर बैतूल जेल भेजा है। सारणी एसडीओपी अभिषेक राजन ने बताया कि विशेष टीम ने गिरोह द्वारा राजस्थान में बेची गई लडक़ी को दिल्ली से बरामद कर सारणी लाई है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने बताया कि एक माह से सारणी पुलिस ने इस मामले में गहन छानबीन करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि लडक़ी को खरीदने वाला मुख्य आरोपी वैद्यप्रकाश पुलिस गिरफ्त से बाहर है। बताया जाता है कि मुलताई तहसील के खडक़ी गांव निवासी 22 वर्षीय ममता (परिवर्तीत नाम) को सारणी के नत्थू और छाया राजुलकर ने एक माह पूर्व छिन्दवाड़ा जिले में बिहाया था। जहां से ममता दो दिन बाद भागकर नत्थू और छाया के पास सारणी आ गई। जहां से दोनों ने छाया को अपने साथ लेकर भोपाल, सुजालपुर और राजस्थान के झालवाड़ा ले गए और हरियाणा निवासी वैद्यप्रकाश को 50 हजार रूपए में ममता को बेच दिया। ममता किसी तरह वैद्यप्रकाश के चुंगल से भागकर हरियाणा के जिंद गांव पहुंची। हरियाणा के नारीनिकेतन में ममता ने किसी तरह पहुंचकर आपबीती सुनाई। जिस पर नारी निकेतन के अधिकारियों ने मप्र के बैतूल एसपी बीएस चौहान को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए सारणी एसडीओपी को घटना की जानकारी देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने बताया कि नत्थू, छाया, सुरेन्द्र जाट, इंदू सिंह और शारदा से पूछताछ करने पर यह बात का खुलासा हुआ है कि सारणी के मांग मोहल्ले में निवास करने वाली एक युवती को इस गिरोह ने नालखेड़ में बेचा है। जिस पर गहन जांच की जा रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि क्षेत्र से जो लड़कियां गायब हुई है उन्हें अन्य राज्यों में बेचा गया होग। यह गिरोह आदिवासी और दलित समुदाय की युवतियों को ही अपना निशाना बनाते थे। सारणी के जी-टाइप सुपर-एफ कालोनी के पीछे झोपड़ी में निवास करने वाले नत्थू और छाया राजुलकर से मोहल्लेवासी काफी परेशान थे।
No comments:
Post a Comment