प्रतिनिधि / / उदय सिंह पटेल ( सिहोरा // टाइम्स ऑफ क्राइम )
प्रतिनिधि से संपर्क:- 93298 48072
सिहोरा . सिहोरा एवं उमरिया पान के बीच लापता उपयंत्री लक्ष्मी प्रसाद पटेल के अपहरण के बाद उसकी हत्या के मामलें में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिल रहा। उल्लेखनीय है कि जंगल में मिले नरकंकाल का परीक्षण भी आ गया है। किन्तु परीक्षण की रिपोर्ट से पता नहीं लग सका कि उपयंत्री की हत्या कैसे की गई है। पुलिस अधिकारियों का कथन है कि हत्या जैसे संगीन मामलें में जल्दबाजी नहीं की जा सकती पुलिस टीम उक्त मामलें में छानबीन बड़ी गम्भीरता से कर रही है। नतीजा आने पर इस प्रकरण का खुलासा हो सकेगा। ऐसे मामलें में साक्ष्य महत्वपूर्ण होते है। उल्ल्ेखनीय है कि हत्या के इस मामलें में पुलिस कई बिन्दुओं पर अलग-अलग जांच शुरू की है। इसमें उन लोगों को शामिल किया गया है जिनके विरूद्ध परिवार वाले धमकी और अपहरण का आरोप लगा रहे है। पुलिस को मृतक से उसकी पत्नी के बीच कार्य व्यवहार की भी जानकारी दी गई। इन्हीं बिन्दुओं पर हत्या की कहानी खुलने का संदेह है। पुलिस को इस मामले में किसी करीबी का हाथ होना प्रतीत होता है। पुलिस का मानना है कि उपयंत्री को जबरन सरदा के जंगल ले जाया गया हो और हत्यारों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी हो।
इस मामलें में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की:- उल्लेखनीय है कि ढीमरखेड़ा तहसील की जनपद पंचायत में उपयंत्री लक्ष्मीप्रसाद पटेल कार्यरत थे। उस क्षेत्र की पंचायतों के सरपंच एवं सचिव से भी पूछताछ की जा रही है। और मृतक के करीबियों पर भी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी सिहोरा ने ढीमरखेडा क्षेत्र में लगभग 20 लोगों से इस प्रकरण में पूछताछ की है। किन्तु महिनों बीत गये अभी तक को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
इस मामलें में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की:- उल्लेखनीय है कि ढीमरखेड़ा तहसील की जनपद पंचायत में उपयंत्री लक्ष्मीप्रसाद पटेल कार्यरत थे। उस क्षेत्र की पंचायतों के सरपंच एवं सचिव से भी पूछताछ की जा रही है। और मृतक के करीबियों पर भी नजर रखी जा रही है। थाना प्रभारी सिहोरा ने ढीमरखेडा क्षेत्र में लगभग 20 लोगों से इस प्रकरण में पूछताछ की है। किन्तु महिनों बीत गये अभी तक को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
No comments:
Post a Comment