मध्य प्रदेश गीत
वरदान दिया,
प्यार दिया,
संस्कार दिया,
उपकार किया।
ये मेरा मध्य प्रदेश,
ये मेरा मध्य प्रदेश, ये मेरा मप्र, ये मेरा मध्य प्रदेश।
1 माँ ताप्ती, पूर्णा की, सुखद सुखद बौछारें,
स्वस्थ हवाएँ, स्वस्थ दिशाएँ,
तनमन स्वस्थ सवारें,
अद्भुत सोच, अद्भुत खोज, अद्भुत
है उद्देश्य,
ये मेरा मध्य प्रदेश..............................
2. बिखरी अमृत की बूंदे, शिप्रा ने आंचल
खोल दिया,
अमरकण्ठ के अमर कुण्ड ने नवजीवन
आव्हान किया,
सैर सपाटे नर्मदा के, बगराया रत्नेश।
ये मेरा मध्य प्रदेश..................................
3. शोभा से शोभा विध्यांचल, सतपुड़ा की वादियां,
चित्रकूट, बांधव, कान्हा, शिव,
मुक्ता वन देवियां,
ओमकार, बालाजीपुरम्, खजुराहो विशेष,
ये मेरा मध्य प्रदेश........................................
4. भीमबैठका, बगलामुखी, देवी शारदा, उपवासे,
दुर्गावती, देवी अहिल्या, तानसेन की
जगराते,
कला ज्ञान, संस्कृति, सम्पदा नही
शोष सर्वेश।
ये मेरा मध्य प्रदेश..........................................
श्रीमती
विद्या सेन कृत मध्य प्रदेश गीत
लेखिका पेशे से हिन्दी साहित्य की सेवानिवृत शिक्षिका हैं।
**********************************************************************
No comments:
Post a Comment