ठेंगा दिखाते हुए मनमानी
सिटी चीफ// जगदीशप्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
toc news internet channal
गाडरवारा . तहसील गाडरवारा में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व तो लिया जाता है पर उस पर बैठे अधिकारियो द्वारा अपना कार्य कुशलता व ईमानदारी से नही किया जाता है। सूत्रों के आधार पर पटवारियो का जमीन की नपाई व बही बनवाने के लिये आम आदमियों को इतने चक्कर लगाने पड़ते है जिसकी वे कल्पना तक नही कर पाते। उनकी जमीन बिना नपाई के कारण दूसरे व्यक्तियों द्वारा उपयोग में ले ली जाती है। महिनो चक्कर कटवाने के बाद अधिकारियों द्वारा नापने के पहले मुखफाड़ कर रूपयो डिमांड की जाती है । अगर सामने वाला तैयार है तो तुरंत नपाई हो जाती है। अगर तैयार नही है तो उससे कह दिया जाता है कि आपको जहां हमारी शिकायत करना है कर दो हमे कोई फर्क नही पड़ता है। कोई हमे अपने पद से नही हटा सकता व बिना मर्जी के कोई कार्य नही करवा सकता।
आखिर ये सरकारी कर्मचारी कब तक आम जनता के साथ खिलवाड़ करते रहेगें। सरकारी तनखा क्या अब इन्हे कम पडऩे लगी है। पूरे गाडरवारा तहसील में मात्र एक ही आर.आई.है । जो कि तहसील के नाप करता है। पटवारी गाडरवारा लोकल का होने की वजय से पूरी भू-माफियो से सम्पर्क बनाकर चलते है। कोई महाजन अपनी जमीन का नाप करने के लिये कहता है तो उसे धमका कर कोई लफड़े में फंसा देते है और अपने दलालों के माध्यम से अच्छी रकम बसूलते है। मुख्य मंत्री जी प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिये जी जान से लगे है। लेकिन प्रशासनिक लोग उस अभियान को ठेंगा दिखाते हुए मनमानी कर रहे है। आम जनता अपना दुखड़ा रोने कहा जाये । क्या प्रजातंत्र पर राजतंत्र हावी है।
No comments:
Post a Comment