toc news internet channal
कटनी .कटनी पुलिस दिन पे दिन अपनी वर्दी की ताकत एवं वर्दी की गरिमा भूलती जा रही है कोतवाली शाखा के रोजनामचे में कम से कम अपराध दर्ज है, इसी वजह से पुलिस आये दिन आवेदकों की रिपोर्ट लिखने की बजाय कोतवाली परिसर भगाने का कार्य अच्छी तरह से कर रही है। तथा अपनी पहने हुई वर्दी की गरिमा को भूलने लगी है।
लूट जाने के बाद पुलिस ने नही किया मामला दर्ज रिकार्ड मे अपराध कम से कम दिखाने कोतवाली पुलिस को महारत हासिल हो रही है भले ही तीनो से जिले में डी.आई.जी. सुश्री सोनाली मिश्रा का निरीक्षण चल रहा है। फिर भी कोतवाली मेें फरियादी को भगाने का सिलसिला जारी था।
मिशिन चौक क्षेत्र में गत मंगलवार की सुबह एक बाहरी युवक को पहले जी.आर.पी. फिर कोतवाली पुलिस ने भगा दिया। युवक लूट का शिकार हुआ हासिल जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के पूर्वा मानकधार निवासी युवक 22 वर्षीय श्री कुमार पिता रामनिवास गुप्ता कल्याण स्थित सोनी धागा हस्त प्लान्ट में काम करता है तथा छुट्टियों में वापिस घर जा रहा था जब ट्रेन से कटनी उतरा और रीवा जाने के लिए वह बस स्टैन्ड से बस पकडऩे जा रहा था उसी दौरान मिशिन चौक के समीप मोटर साईकिल से दो अज्ञात युवकों ने उसके मौजूद तीन हजार रूपये छीन लिये एवं साथ में उसका थैला छीन कर भाग गये श्री कुमार के कहे अनुसार उनमे से एक के पास देशी कट्टा भी थी जिसे अड़ा कर ही मेरे साथ लूट किया गया तथा श्री कुमार ने बताया की उसे कोतवाली पता नही जिससे वह पूछते हुये जी.आर.पी. पहुंच गया जिससे मौके पर तैनात पुलिस कर्मी ने यह कहकर भगा दिया कि ये मामला कटनी कोतवाली का है।
तो वह पूछते हुए किसी तरह कोतवाली पहुंचा तो उसे वहां भी निराशा हाथ लगी तथा बाहरी युवक होने के कारण कोतवाली पुलिस भी शिकायत आवेदन लेकर जांच का बहाना बना कर भगा दिया यहां ये सोचने वाली बात है। कि जी.आर.पी. व कोतवाली ने उस समय भगाया गया जब जबलपुर रेंल की उप पुलिस महानिरीक्षक सुश्री सोनाली मिश्रा अपने निरीक्षण दौरा में कार्यक्रम के तहत जिले में थी तथा उनके निरीक्षण का दूसरा दिन था।
No comments:
Post a Comment