ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी . इन दिनों हर नाबालिग लड़कियों के गुम होने की शिकायत ज्यादातर कोतवाली रोजनामचें में ज्यादा लिखी जा रही है। गुमशुदा की रिपोर्ट लिखने से भी पुलिस कतराती रहती है अगर गुमशुुदा की रिपोर्ट लिख भी ली तो जांच अधिकारी जांच लेने के बाद जांच पूरी मुस्तैदी से नही कर रहे है। तथा जांच के लिये परेशान से नजर आते है। जांच के अधिकारी जबकि जांच अधिकारी सही जांच ही नही करते है। और कुछ समय के बाद गुमशुदा की फाइल बंद कर दी जाती है। और जांच कर्ता की जांच से पल्ला झाड़ लेते है।
बार्डस्ले स्कूल से गायब हुई लडक़ी (मंजू) परिवार वालों के नाम पिता महादेव यादव उम्र 14 वर्ष पता पुरैनी ये बालिका स्थापना मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के दिन बार्डस्ले मिशिन स्कूल की छुट्टी 2 बजे होती है उसी समय छुट्टी होने के बाद मिशिन चौक से लडक़ी अचानक गायब हो जाती है इससे साफ जाहिर होता है या तो लडक़ी अपनी मर्जी से गई है या फिर किसी ने लडक़ी को अगवा कर लिया है जबकि लडक़ी के भागने का कम और अगवा करने ज्यादा समझ में आ रहा है ।
नाबालिक बालिका के पिता थाने में जाकर रिपोर्ट लिखाई पर, अभी तक कोई जांच तक नही बैठी, गुम पुत्री के माता, पिता काफी परेशान है लडक़ी की छोटी बहन के बताये अनुसार छुट्टी होने के बाद स्कूल से दोनों बहने साथ निकलती है परन्तु छोटी बहन किसी सहेली से बात कर रही थी उसी समय गायब हो गई जब इधर उधर ढूढऩे के बाद बड़ी बहन कहीं नजर नही आई तो पहुंचकर बताया जाता है कि हर माता-पिता कटनी कोतवाली जाकर गुमशुदा की रिपोर्ट लिखायें दूसरी गुमशुदा कु. पूनम अहिरवार पिता राजेश अहिरवार उम्र 17 साल तिलक कालेज महामाया स्कूल के पास से गायब हुई पुलिस अभी तक दोनों गुम बालिकाओं का सुराग लगाने में असहाय नजर आ रही है ।
दोनो गुम बालिका के पिता थाने आकर परेशान है किन्तु पुलिस रोजनामाचें में गुमशुदा की रिपोर्ट लिखी है परन्तु लड़किया उस दिन गायब हुई है जिस दिन पूरा मध्यप्रदेश दिवाली मना रहा था।
No comments:
Post a Comment