रिपोर्ट डालने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सहायता नहीं
toc news internet channal
गाडरवारा। ग्राम झांझनखेड़ा में रहने वाली गरीब आदिवासी रामबाई/फूलचंद ठाकुर जो कि मेहनत मजदूरी करती है, जिसके परिवार में उसका पति व उसकी नातिनी लक्ष्मी ठाकुर उम्र 14 वर्ष जो कि उसके पिता की मृत्यु के बाद उसके ही पास रह रही है। लक्ष्मी शासकीय हाईस्कूल आमगॉव छोटा में अध्ययनरत है। कु.लक्ष्मी ठाकुर को सड्ड बसोर बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया, सड्ड वर्ष की उम्र 30 वर्ष है जो कि झांझनखेड़ा में करीब 1 वर्ष से अपने बहनोई अखिलेश बसोर के पास रहता था, रामबाई ठाकुर द्वारा अपनी नातिनी के संबंध मेें गाडरवारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये करीब 1से डेढ़ माह हो गया है पर अभी तक उसे अपनी नातिनी का पता नहीं चला, न ही कोई थाने द्वारा ही उसकी खबर ली गई। पीडि़त रामबाई ठाकुर का कहना है कि करीब डेढ़ माह पूर्व वह लक्ष्मी ठाकुर की फोटो व अंकसूची की छायाप्रति देकर आयी थी साथ ही एक ओर पुलिस सहायता नहीं कर रही है वहीं दूसरी ओर ग्राम में रहने वाला अखिलेश व उसका पिता सकल बसोर रात्रि में हमें घर पर धमकी देता है।
रामबाई का कहना है कि 2माह होने को आ रहे हैं क्या पता मेरी नातिनी जिन्दा भी है कि नहीं,आखिर हम जैसे गरीबों की मदद प्रशासन क्यों नहीं करता जबकि सारे गॉव को पता है कि मेरी नातिनी कहॉ है बस पुलिस को ही नहीं मालूम कि वह कहॉ है यदि प्रशासन चाहता तो दो दिनों में ही मेरी नातिनी मिल जाती, पुलिस द्वारा उसके बहनोई अखिलेश से पूछताछ करती या थोड़ी सी सख्ती से पेश आती तो वह अपने साले का पता देता व उस नावालिग लडक़ी को खोजा जा सकता या खोजने में सहायता मिलती मगर ऐसा कुछ नहीं है और न ही किया गया।
No comments:
Post a Comment