Sunday, November 27, 2011

यह सिर्फ देह का मामला नहीं है, इसका संबंध तो सत्ता के नशे से है – प्रीतीश नंदी

राजनीति हमारे जीवन से अलग-थलग कोई चीज नहीं है, इसलिए यह जाहिर ही है कि जो चीजें हमारे जीवन का एक अहम आयाम हैं, वे राजनीति की दुनिया का भी अहम आयाम हों। राजनेताओं से जुड़े सेक्स स्कैंडल्स को भी हमें इसी तरह देखना चाहिए। यह जरूर है कि आजकल ऐसे स्कैंडल्स की तादाद बढ़ी है और वे ज्यादा खुलकर सामने आ रहे हैं। इटली के सिल्वियो बर्लुस्कोनी इसकी एक मिसाल हैं। कुछ मामले ऐसे भी होते हैं, जिनकी वास्तविकता कभी पूरी तरह खुलकर सामने नहीं आ पाती, जैसा नारायणदत्त तिवारी के मामले में हुआ। लेकिन चाहे जो हो, ये स्कैंडल अन्य चीजों के साथ ही हमारे पाखंड को भी उजागर करते हैं।
सवाल यह है कि आखिर हम अपने नेताओं से संत-महात्मा होने की अपेक्षा क्यों करते हैं? क्या राजनेता किसी किस्म की धार्मिक परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हैं? हम राजनेताओं को जनप्रतिनिधि कहते हैं। यदि वे देश की जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं तो वे जनता के गुण-दोषों का भी प्रतिनिधित्व क्यों नहीं कर सकते?

सच्चाई यह है कि इस तरह के स्कैंडल आज हर वर्ग और समुदाय में आम होते जा रहे हैं और जाहिर है कि राजनीतिक वर्ग भी इससे अछूता नहीं रह गया है। कोई भी ठीक-ठीक तरह से यह नहीं बता सकता कि यह स्थिति कैसे निर्मित हुई। कुछ लोग इसके लिए लोकप्रिय संस्कृति को दोष देते हैं।
कुछ यह कहते हैं कि हमारी लोकप्रिय संस्कृति हमारा आईना भर होती है। वह केवल वही दिखाती है, जो हम करते हैं। ऐसे में यह अपेक्षा करना तो अनुचित ही होगा कि हमारे राजनेता हमसे भिन्न हों। वास्तव में यदि वे हमसे भिन्न होंगे तो यह और भी बुरी स्थिति होगी, क्योंकि तब वे और अमानवीय होंगे। वे धन और सत्ता के प्रति लोभ की प्रतिमूर्ति के सिवा कुछ न होंगे।
लिहाजा वास्तविक मसला सेक्स स्कैंडल या उसके कारण नेताओं की छवि पर लगने वाला बट्टा नहीं है। वास्तविक मसला कुछ और है। अधिक चिंता की बात यह है कि इस तरह के स्कैंडल आखिर हमें कहां ले जा रहे हैं? वे किस चीज की ओर इशारा करते हैं? इस तरह के मामले दो वयस्कों के बीच आपसी सहमति से निर्मित होने वाले संबंधों की तरह नहीं होते, जैसा कि सभी वैध-अवैध संबंधों में होता है। वास्तव में इस तरह के मामलों का नाता हिंसा, अपराध और भ्रष्ट आचरण की एक अंधेरी सुरंग से होता है, जिसकी बर्बरता के समक्ष उसके अन्य पक्ष महत्वहीन मालूम होने लगते हैं।
हाल ही भंवरी देवी के अपहरण और संभावित हत्या के मामले ने खासी सुर्खियां बटोरी हैं। एक छोटे-से कस्बे की इस नर्स के एक मंत्री से संबंधों की खबर सामने आने के बाद इतनी खलबली मची कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को अपनी पूरी कैबिनेट भंग कर उसे पुनर्गठित करना पड़ा था। गहलोत सरकार यूं भी अपनी दक्षता के लिए प्रसिद्ध नहीं थी। अलबत्ता मौजूदा मामले के संदर्भ में यह नौबत भ्रष्टाचार या अकुशलता के कारण नहीं आई। यह नौबत आई है फरेब, दुराचार, अपहरण और संभावित हत्या के एक केस के कारण। भंवरी देवी का अब भी कोई अता-पता नहीं है और उसे आखिरी बार तब देखा गया था, जब भाड़े के कुछ गुंडों द्वारा उसे अपहृत कर लिया गया था।

वास्तव में सवाल केवल भंवरी देवी का ही नहीं है। अखबारों में रोज इस तरह की खबरें पढ़ी जा सकती हैं। चेहरे पर तेजाब फेंक देना, धारदार हथियारों से हमला कर देना, अपहरण, नृशंस हिंसा, खाप पंचायतों द्वारा अभिप्रेरित हत्याएं।।। यह भयावह कहानियों की एक लंबी शृंखला है, जिसमें हर नई कहानी पहले से बदतर होती चली जाती है। इसके मूल में एक ही बात है: यौन वर्चस्व और सत्ता की भूख।

सबसे विचलित करने वाली बात यह है कि अब यौन आचरण को भी प्रताडऩा का एक उपकरण बना लिया गया है। यह ताकतवर या ताकत की चाह रखने वाले लोगों के लिए एक और ऐसा तरीका है, जिसका इस्तेमाल कर वे महिलाओं को प्रताडि़त कर सकते हैं और उन पर अपना दबदबा कायम रख सकते हैं। लिहाजा कॉलेज के बाहर जींस पहनने वाली लड़कियों पर हमला किया जाता है। बार में ड्रिंक कर रही लड़कियों के साथ हिंसक वारदातें होती हैं। जब उनके पुरुष मित्र इसका विरोध करने का प्रयास करते हैं, तो उनकी हत्या कर दी जाती है।
मुंबई को आज भी उन दो युवाओं की नृशंस हत्या याद है, जो अपनी महिला मित्रों को स्थानीय गुंडों के एक समूह से बचाने का प्रयास कर रहे थे। एक और घटना वह है, जिसमें एक पुलिसकर्मी ने मरीन ड्राइव पर अपनी क्लासमेट्स के साथ बैठी एक लड़की को उठवा लिया और पुलिस चौकी में दिनदहाड़े उससे ज्यादती की।
इन घटनाओं का नाता केवल यौन आचरण से ही नहीं है। इनका नाता सत्ता की लिप्सा से भी है। यौन आचरण तो महज एक बहाना है। सत्ता की अदम्य लालसा इस तरह की जघन्य और हिंसक घटनाओं का कारण बनती है। इससे यह भी पता चलता है कि पौरुष की हमारी धारणाएं कितनी विकृत हो चली हैं। असहाय महिलाओं पर आक्रमण करने से आखिर किस तरह के पौरुष की पुष्टि हो सकती है? या उन बचकाने नियम-कायदों के बारे में क्या कहा जाए, जो यह निर्धारित करते हैं कि महिलाएं रात नौ बजे के बाद बार में काम नहीं कर सकतीं?

जैसे-जैसे राजनीति में महिलाओं के ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व की मांग बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे हिंसा की इस तरह की वारदातों में भी इजाफा होता जा रहा है। अब तो वर्चुअल वर्ल्ड में भी इस तरह की घटनाएं देखी जा सकती हैं। इंटरनेट पर महिलाओं को भांति-भांति से प्रताडि़त और परेशान किया जाता है।
इसके लिए केवल यौन आचरण को दोषी ठहराया जाना उचित नहीं है। वास्तव में हमें उस प्रवृत्ति की पड़ताल करनी चाहिए, जिसके कारण पुरुष महिलाओं को अपने लिए एक ‘ईजी गेम’ समझते हैं। और जब महिलाएं उनके मंसूबों को पूरा नहीं करतीं तो वे उन्हें सबक सिखाने की कोशिश करते हैं। इस प्रवृत्ति का सीधा-सीधा संबंध सत्ता से है और राजनीति का अर्थ ही होता है सत्ता का दुरुपयोग।


No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news