सिटी चीफ// जगदीशप्रसाद राव (गाडरवारा //टाइम्स ऑफ क्राइम)
सिटी चीफ से संपर्क:- 9806420411
toc news internet channal
गाडरवारा . तहसील गाडरवारा में जहां गांव गांव से पशु बिकने के लिये आते है। उनके लिये नगरपालिका द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध नही की जाती। पशु बाजार में पशु व इंसानों के लिये पीने का पानी तक की व्यवस्था नही है। हजारो इंसान व पशुुओं को पानी की व्यवस्था के नाम पर एक पानी का टेंकर भेज दिया जाता है । जो कि इंसाने के लिये ही पर्याप्त नही होता। तो बेचारे किसान और पशुुओं के लिये पानी कैसे पिलाये। पशु बाजार में पीने के पानी के लिये सीमेंट की टंकी व पशुओं को पीने के लिये अलग से व्यवस्था बनाई गई है। सीमेंट की टंकी में पानी नही होने के कारण फूटी पड़ी है व पशुुओं के लिये या तो किचड़ का पानी पीना पड़ता है या नाली का और किसानों के लिये पानी पीने के लिये यहां वहां भटकना पड़ता है। नगरपालिका द्वारा अपने कार्य का पूर्णरूप से निर्वाहन नही किये जाने के कारण नाली व कीचड़ का पानी पीने के लिये मजबूर है। वही नगर में पुरूष व महिला प्रसाधन की व्यवस्था तक नही है। नये बस स्टेण्ड में प्रसाधन के नाम पर चार बांस और एक बोरी का प्रसाधन तैयार किया गया है। बस स्टेण्ड पर बार बार प्रसाधन व्यवस्था के नाम पर खाली आश्वासन ही दिया जाता है। क्योकि नगरपालिका अभी सडक़ो के भारी निर्माण कार्य में व्यस्त है। छोटी छोटी सुविधाओं का निर्माण कार्य पर अभी ध्यान नही दिया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment