toc news internet channal
बनखेड़ी विकास खण्ड विधवा महसूस कर रहा है
बनखेड़ी विकास खंड के नागरिकों द्वारा विगत वर्षों से फायर बिग्रेड (आग बुझाने की मशीन) की मांग की जा रही है। समय समय पर भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा मंच से कई बार घोषणा कर चुके है, कि बनखेड़ी विकास खण्ड को शीघ्र फायर बिग्रेड मुहैया करवा दी जाएंगी। चुनावी आम सभाओं में फायर बिग्रेड का मुद्दा छाया रहता है। बनखेड़ी विकासखण्ड अपने आपको विधवा महसूस कर रहा है। बनखेड़ी से झिरवा मार्ग जिससे नागपुर छिंदवाड़ा पचमढ़ी जाने हेतु विगत वर्षों मांग की जा रही है। इसके अलावा बनखेड़ी रेल्वे स्टेशन हेतु जबलपुर नागपुर, जबलपुर नई दिल्ली पाइट एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग कर थक चुके है। इसके अलावा बनखेड़ी स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति जैसी अनेक समस्याएं है। हाल ही में बनखेड़ी ब्लाकॅ के ग्राम चांदौन में पेट्रोल पम्प के पास अचानक आग लगने से लगभग लाखों रूपये का गन्ना धू धू करके जल गया।
शादी शुदा युवती 1 बच्चे को छोडक़र लापता
विकास खण्ड बनखेड़ी दहलवाड़ कला निवासी श्रीमती संगीता राय पति राजेश राय 1 बालक को छोडक़र लापता हो गई। परिवार वालों ने संगीता राय के मायका एवं अन्य रिश्तेदारों के इधर तलाश की पता नहीं चलने पर पुलिस थाने गुम इंसान की रिपोर्ट कायम की। समाचार लिखे जाने तक युवती का पता नहीं चला। युवती के साथ बालिका भी है।
No comments:
Post a Comment