अम्बिकापुर ! विकासखण्ड लुण्ड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत छेरमुण्डा के ग्राम देवरी के निवासी मनरखना एवं मिखवा ने ग्राम सरपंच एवं सादेव के द्वारा इंदिरा आवास योजना के तहत बची राशि को निकाल गबन कर लेने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
इस संबंध में देवरी से आये ग्रामीण मनरखना व मिखवा ने बताया कि वर्ष 2009-10 में इंदिरा आवास योजना के तहत स्वीकृत हुआ था, जिसका सिर्फ 23 हजार रूपये मिला है जबकि शेष राशि को सरपंच एवं सचिव द्वारा निकाल कर गबन कर लिया गया है और हम लोग जब भी शेष राशि की मांग करते तो आजकल का बहाना कर टाल मटोल कर देते हैं। इसी तरह घर निर्माण के दौरान जो मजदूर काम लगाये गये थे, वे भी अपनी मजदूरी की मांग करते हैं लेकिन शेष राशि के नहीं मिलने के कारण उनका भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। एक तो हम लोग गरीब हैं। और दूसरी बात सरपंच, सचिव के द्वारा बाकि रूपये के निकाल लेने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि इस संबंध मे जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाए।
इस संबंध में देवरी से आये ग्रामीण मनरखना व मिखवा ने बताया कि वर्ष 2009-10 में इंदिरा आवास योजना के तहत स्वीकृत हुआ था, जिसका सिर्फ 23 हजार रूपये मिला है जबकि शेष राशि को सरपंच एवं सचिव द्वारा निकाल कर गबन कर लिया गया है और हम लोग जब भी शेष राशि की मांग करते तो आजकल का बहाना कर टाल मटोल कर देते हैं। इसी तरह घर निर्माण के दौरान जो मजदूर काम लगाये गये थे, वे भी अपनी मजदूरी की मांग करते हैं लेकिन शेष राशि के नहीं मिलने के कारण उनका भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। एक तो हम लोग गरीब हैं। और दूसरी बात सरपंच, सचिव के द्वारा बाकि रूपये के निकाल लेने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारी मांग है कि इस संबंध मे जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही किया जाए।
No comments:
Post a Comment