ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी . कटनी प्रकृति सम्पदा की धरोहर सम्पूर्ण मात्रा में उपलब्ध है जिससे बाहर के धनी व्यक्ति भाड़े में जमीन खरीदता है या जमीन सरकारी है तो दो लीज में लेता है तथा दौलत कमाता है परन्तु जिस ग्राम की जमीन खरीदी जाती है एवं सरकारी जमीन अधिकृत कराकर लीज में ली जाती है प्रशासन को अपने राजस्व से ही मतलब रहता है परन्तु जिस ग्राम जमीन की लीज दी जाती है उसे ग्रामवासियों के कुछ भी राज्य शासन एवं प्रशासन सोचता है। ग्राम निवास के रहवासियों ने कृष्ण मार्बल पर अपत्ती जताई है कि कृष्णा मार्बल के द्वारा गांव वासियों को रोजगार नही दिया जाता, तथा जितने इन्होने ग्रामवासियों के लिये वायदे किये थे। वे सब झूठे साबित हो चुके है कृष्णा मार्बल के द्वारा लगाये गये आरोप भी गम्भीर है तो कृष्णा मार्बल के मालिक ने ग्रामवासियों को रोजगार देने की बात कही तथा गावं में प्राइवेट स्कूल खोलने की बात कही गई थी, जिससे गावं के बच्चो को गांव से बाहर जाना नही पड़ेगा तथा उच्च शिक्षा ग्राम में प्राप्त होगी।
परन्तु ऐसा कुछ भी नही किया गया तथा ग्राम की खेतों में दूषित पानी फेका जाता है तथा ग्राम के खेतों पर 1 फु ट कचरे की परत जम जाती है जिससे गांव की ख्रेती पूरी तरह नष्ट होती जा रही है इसका अगर जल्द ही निराकरण न निकाला गया तो ग्रामवासियों को अपनी खेती से हाथ धोना पड़ सकता है।
समय पूरा होने के बाद भी चल रही खुदाई कृष्णा मार्बल की लीज में ली गई जगह की समयावधि पूर्ण हो चुकी है परन्तु फिर भी पूरे रूप से कार्य संचालित है तथा खनिज अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी है फिर अधिकारी उस और ध्यान नही दे रहे है जितनी जगह लीज में दी गई थी उससे भी अधिक खोदा जा चुका है। सब अधिकारियों की सर परसती मे चल रहा तथा कृष्णा मार्बल के मालिक ने लीज को आगे बढ़ाने का आवेदन भी लगाया है अभी लीज आगे बढ़ाई नही गई अवैध उत्खनन जोर पर जारी है।
No comments:
Post a Comment