ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी .स्लीमनाबाद के थाना क्षेत्र छपरा समीप एक युवक की लाश झाडिय़ो में पड़ी होने की सूचना ग्रामीणों में स्लीमनाबाद पुलिस को दी। स्लीमनाबाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिये तथा शव परीक्षण करवाने के लिए सरकारी अस्पताल शव को भेजा शव का परीक्षण बुधवार को हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की उम्र लगभग 24-25 वर्ष है । सिर पर बाल नही बल्कि चोटी थी। जूते पहने हुये था तथा एक हाथ में मार्बल की डस्ट लगी हुई थी पुलिस इसे साधारण घटना से हुई मौत बता रही है जबकि सूत्रों से हासिल जानकारी से पता चलता है कि ये हादसा साधारण नहीं है। इस बात को लेकर सभी ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है कि कई पिछले कई वर्षो से मार्बल खदानों में दुर्घटना से हुई मौत को छिपाने के लिये खदान मालिक श्रमिक लाश को खदान से इतनी दूर फिकवा देता है कि ताकि घटना साधारण सी लगें।स्लीमनाबाद पुलिस साक्ष्य छुपाते हुए लावारिश लाश समझ कर मर्ग कायम करती है और केस डायरी तुरन्त बन्द कर देती है। स्लीमनाबाद थाना छपरा मार्बल खदान मे पहले भी कई बार साक्ष्य को छुपाने के प्रयास किये जा चुके है।
सोची समझी साजिश छपरा एवं स्लीमानाबाद मार्बल खदानों में जो दुर्घटनायें होती है तो मार्बल खदान के मालिक एवं मैनेजर घायल श्रमिक को पूलिस को सूचना दिये बगैर जबलपुर निजी अस्पताल भेज दिये जाते है जबलपुर के दो निजी अस्पताल भी मार्बल खदान का श्रमिक है जान कर बिना पुलिस को सूचना दिये बगैर श्रमिक को भर्ती कर लिया जाता है। और अगर श्रमिक मर गया तो पता नही चलता की लाश कहा गई है इसी तरह पहले कटनी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाता था पर एक दो बार बात बाहर पत्रकारों को पता चल गयी इस वजह श्रमिक को जबलपुर भेजा जाने लगा। ये सब सोची समझी साजिश के तहत किया जाता है कहा जाता है ज्यादातर मजदूर श्रमिक क्षेत्रीय निवासी नही है जिससे लाश की शिनाख्त नही हो पाती।
स्लीमनाबाद की पुलिस के बल्ले बल्ले
स्लीमनाबाद पुलिस के बल्ले बल्ले रहती है क्योंकि एक घटनायें छुपाने के लिये न जाने कितनी मोटी रकम डकारी जाती है स्लीमनाबाद टी.आई.से लेकर सिपाही के पांचों अंगूली घी मे होते है पुलिस की करतूत उजागर न हो इसलिए बोलने वाले को बचाने की कोशिश की जाती है इसी तरह एक वर्ष पूर्व राजस्व मार्बल खडऱा में एक श्रमिक मौत वाहन से कुचल कर हो गई थी तो स्लीमनाबाद पुलिस एम.पी. पौराणिक ने इसे सामान्य हादसा बनाने के उद्देश्य से श्रमिक की लाश को को खदान से दूर सिहोरा के पास फिकवाई थी सिहोरा स्लीमनाबाद थाने की पुलिस में पहले तो सीमा विवाद गहराया था। फिर उसके बाद बहोरीबंद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मार्बल खदान के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जानकारी अनुसार मार्बल खदान एक सैकड़ा श्रमिक मौत के गाल में समा चुके है कुछ जो घायल है फिर कुछ आपाहिज होकर बैठ गये इनका सहारा कोई नही है।
श्रीमान् एस.पी. साहब का ये कहना छपरा समीप अज्ञात युवक की लाश पुलिस को पड़ी मिली शव परीक्षण रिपोर्ट पुलिस को मिली जिसमें चिकित्सकों ने राय दी है कि युवक की मौत टी.बी. एवं पीलिया बीमारी के कारण हुई पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एम.पी. पौराणिक का ये है कहना मृतक युवक दिमाग से पागल था जिससे तो कही टकरा कर रात के समय खत्म हुआ होगा। ऐसी घटनाये होती रहती है। च
No comments:
Post a Comment