ई.सी. एक्ट के तहत 4 टैंकंरों पर कार्यवाही
toc news internet channal
गुना रिफाइनरी से पेट्रोलियम पदार्थ लोडकर ब्यावरा से गुजरते समय नेशनल हाईवे पर स्थित ढ़ाबों एवं गोदामों पर अवैध रिफिलिंग की शिकायतों पर पुलिस द्वारा ब्यावरा में लगातार दो रात दबिश दी गई जिसमें अब तक कुल 4 टैंकर ई.सी. एक्ट के तहत जप्त किए जा चुके है।
बीती रात ए.बी. रोड़ बायपास पर चमन उस्मानी की दुकान पर अवैध रूप से पेट्रोलियम केमिकल्स् अनलोड़ करते समय तीन टैंकर पकड़ गये। टैकंर क्रमांक- एमपी 04बीजी/6160, टैंकर क्र. एमएच 04/बीव्ही/1472 एवं टैकंर क्रमंाक एमपी 04/के4669 के चालकों से मिली भगत करके चमन उस्मानी जो मूलतः झट्टूबाजार आगरा का निवासी है और पिछले एक-दो साल से बाय पास पर किराये से गौदाम लेकर इस अवैध धंधे में लिप्त है। चालकों सहित मौके से पॉंच आरोपी पकड़े गये है। जिनके नाम शमशैर आलम संतकबीर नगर उ.प्र., (2) गोविन्द कुरवाई सागर, (3) चमन उस्मानी आगरा हाल ए.बी. रोड़ ब्यावरा (4) शाहिद निवासी तेली पाड़ा हाल ए.बी. रोड़ ब्यावरा (5) रवी शकंर नि. गुना है।
टैकंरों के साथ-साथ 4 मोबाईल, 1 विघुत मोटर, बिजली तार, प्लास्टिक पाईप, केमीकल से भरे ड्रम व नगद लगभग 10 हजार रू. जप्त हुए है। जप्त हुए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस सभी आरोपियों के विरूद्व 407,34 भादवि एवं 3/7 ई.सी. एक्ट तहत् प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। मौके से एक टैंकर चालक फरार है। जिसकी तलाश जारी है। ये सभी टैकंर गुना रिफायनरी से विभिन्न पेट्रोलियम पदार्थ लेकर चले थें।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व इसी प्रकार की बड़ी कार्यवाही में ब्यावरा में ही एक एल.पी.जी. गैंस टैंकर अवैध रूप से सिलंेडरों में रीफिलिंग करते वक्त सिंदूरिया रेाड़ पर पकड़ा गया था। इसमें मौके से 28 गैस सिलंेडर, प्लास्टिक पाइप और एक टाटा सूमो क्र. एमपी 09/केबी/9122 भी पकड़ी गई, परंतु आरोपी भाग निकले। आरोपियों के नामों का खुलासा हो चुका है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है प्रकरण में थाना प्रभारी श्री आर.एस. शुक्ला के विरूद्व गलत आदमी को जानबूझकर थाने पर बिठाने के आरोप में थाना प्रभारी एवं चालक को लाइन अटैच कर दिया गया है। दर्ज मामलों में धारा 407,34 भादवि एवं 3/7 ई.सी. एक्ट के तहत् की जा रही है।
व्यापक स्तर पर हुई इस कार्यवाही से पेट्रोलियम पदार्थो की चोरी पर अकुंश लगेगा।
बीती रात ए.बी. रोड़ बायपास पर चमन उस्मानी की दुकान पर अवैध रूप से पेट्रोलियम केमिकल्स् अनलोड़ करते समय तीन टैंकर पकड़ गये। टैकंर क्रमांक- एमपी 04बीजी/6160, टैंकर क्र. एमएच 04/बीव्ही/1472 एवं टैकंर क्रमंाक एमपी 04/के4669 के चालकों से मिली भगत करके चमन उस्मानी जो मूलतः झट्टूबाजार आगरा का निवासी है और पिछले एक-दो साल से बाय पास पर किराये से गौदाम लेकर इस अवैध धंधे में लिप्त है। चालकों सहित मौके से पॉंच आरोपी पकड़े गये है। जिनके नाम शमशैर आलम संतकबीर नगर उ.प्र., (2) गोविन्द कुरवाई सागर, (3) चमन उस्मानी आगरा हाल ए.बी. रोड़ ब्यावरा (4) शाहिद निवासी तेली पाड़ा हाल ए.बी. रोड़ ब्यावरा (5) रवी शकंर नि. गुना है।
टैकंरों के साथ-साथ 4 मोबाईल, 1 विघुत मोटर, बिजली तार, प्लास्टिक पाईप, केमीकल से भरे ड्रम व नगद लगभग 10 हजार रू. जप्त हुए है। जप्त हुए माल की कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस सभी आरोपियों के विरूद्व 407,34 भादवि एवं 3/7 ई.सी. एक्ट तहत् प्रकरण पंजीबद्व किया गया है। मौके से एक टैंकर चालक फरार है। जिसकी तलाश जारी है। ये सभी टैकंर गुना रिफायनरी से विभिन्न पेट्रोलियम पदार्थ लेकर चले थें।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व इसी प्रकार की बड़ी कार्यवाही में ब्यावरा में ही एक एल.पी.जी. गैंस टैंकर अवैध रूप से सिलंेडरों में रीफिलिंग करते वक्त सिंदूरिया रेाड़ पर पकड़ा गया था। इसमें मौके से 28 गैस सिलंेडर, प्लास्टिक पाइप और एक टाटा सूमो क्र. एमपी 09/केबी/9122 भी पकड़ी गई, परंतु आरोपी भाग निकले। आरोपियों के नामों का खुलासा हो चुका है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है प्रकरण में थाना प्रभारी श्री आर.एस. शुक्ला के विरूद्व गलत आदमी को जानबूझकर थाने पर बिठाने के आरोप में थाना प्रभारी एवं चालक को लाइन अटैच कर दिया गया है। दर्ज मामलों में धारा 407,34 भादवि एवं 3/7 ई.सी. एक्ट के तहत् की जा रही है।
व्यापक स्तर पर हुई इस कार्यवाही से पेट्रोलियम पदार्थो की चोरी पर अकुंश लगेगा।
No comments:
Post a Comment