अम्बिकापुर ! उड़ीसा से सीतापुर क्षेत्र की ओर बोलेरो में बोरियों में भरकर गांजा की तस्करी करने के लिए आ रहे अज्ञात लोगों ने सीतापुर पुलिस की नाकेबंदी देख मैनपाट की ओर भागते हुए टाईगर प्वाइंट के पास की बेरियर तोड़ बालको टाऊनशीट के पास वाहन छोड़ फरार हो गए।
पुलिस ने वाहन से लगभग डेढ़ लाख की कीमत की 20 किलो गांजा बरामद किया है। बोलेरो के नंबर प्लेट पर डिप्टी कलेक्टर उड़ीसा लिखा हुआ है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात सीतापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पड़ोसी राज्य उड़ीसा से कुछ लोग चार चक्का वाहन से भारी मात्रा में बोरियों में भरकर गांजा सीतापुर लाने वाले हैं। इस सूचना पर सीतापुर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की कार्यवाही शुरू कर दिया। इसी दौरान उड़ीसा कि ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक ओआर 16 बी 6289 में सवार अज्ञात लोगों ने पुलिस के द्वारा नाकेबंदी कर जांच करते देख बोलेरो सवार लोगों ने बोलेरो को रोक मैनपाट की ओर कर भागने लगे जिसे देख पुलिस ने मैनपाट पुलिस को सूचना देकर बोलेरो का पीछा किया तो बोलेरो सवार लोगों ने मैनपाट के भीतरी हिस्से में वाहन को ले गए परंतु सीतापुर पुलिस की सूचना पर क्राईम ब्रांच व मैनपाट पुलिस ने टाईगर प्वाइंट के पास नाकाबंदी कर रखे थे। बोलेरो सवार लोगों ने बेरियर को तोड़ते हुए टाईगर प्वाइंट से 10 किलोमीटर दूर बालको टाऊनशिट के पास बोलेरो छोड़ फरार हो गए।
जब पुलिस ने वाहन की जांच की तो वाहन के अंदर एक बोरी में लगभग 20 किलो गांजा बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये आंकी गई है। और वाहन के टूल बाक्स में जजाती पटेल सुंदरगढ़ उड़ीसा के संबंधित कागजात मिले इसके अलावा बोलेरो के नंबर प्लेट पर डिप्टी कलेक्टर उड़ीसा लिखा मिला। पुलिस ने शक के अलावा और भी गांजा रहा होगा जिसे आरोपी अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं। बहरहाल पुलिस गांजा सहित वाहन को जप्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्टके तहत मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है। विदित हो कि कल सीतापुर पुलिस व क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम ने ग्राम वंशीपुर में गांजा वरामद किया था।
No comments:
Post a Comment