ब्यूरो प्रमुख // पी.वेंकट रत्नाकर (कटनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क: 99934 54490
toc news internet channal
कटनी .शहर में एक मात्र स्थान है कटायेघाट जहां पर लोग रविवार मनोरंजन के वास्ते जाते है तथा ऊंची ऊंची चट्टानों पर बच्चे खेलते नजर आते है पर उत्खनन माफियाओं की नजर से वह पहाड़ी भी नही बच सकी तथा अवैध उत्खनन करके पहाड़ी को भी समतल करने का फैसला अवैध उत्खनन करने वाले ले चुके है, ऐसा प्रतीत होता है कि अवैध उत्खनन प्रशासन कही पर छापा मार कर बन्द करवाता है उसके पहले अवैध रूप से मोटी रकम कमाने वाले दूसरी जगह तलाश लेते है क्योंकि इनको प्रशासन के कुछ दल इनके मिले हुये होते है जिससे इनको छापे की कार्यवाही की खबर शायद पहले से हो जाती है टाइम्स आफ क्राइम ने पिछले हप्ते एवं दैनिक मध्यप्रदेश में लगी खबरों के जरिये एस.डी.एम. नाइक जी उधर गया और उन्होंने आनन फ ानन में कटायेघाट की पहाडिय़ो में छापा मार कार्यवाही किया तथा अवैध उत्खनन पत्थर एवं बाक्साइट जैसी प्राकृतिक सम्पदा भण्डारण में प्राप्त हई तथा जिस प्लाट में अवैध उत्खनन का माल भण्डारण होता था एस.डी.एम.नाईक ने बुला कर पूछा तो बरामद माल का कोई भी लेखा जोखा नही दे पाया तो एस.डी.एम. श्री नाईक माल जप्त करते हुए कार्यवाही की।
No comments:
Post a Comment