संजू बाबा से लोगो की उम्मीद बढ़ी...
ब्यूरो प्रमुख // संतोष प्रजापति (बैतूल// टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:-: 88716 46470
Present by : toc news internet channal
बैतूल. बैतूल जिला मुख्यालय पर इन दिनो संजू बाबा की जबदस्त मांग चल रही है। जिले के अधिकारियों के लोग नाम तक भूलते जा रहे है। हर कोई संजू बाबा को याद करने लगे है। आजकल संजू बाबा मिस्टर इंडिया की तरह कही भी कभी भी आ धमकते है और उनके आते ही हंगामा मच जाता है। लोगो के बीच आशा की एक किरण बने संजू बाबा ने हाल ही में एक नया भंडाफोड़ काम किया है। फर्जी अंकसूची के आधार पर रोजगार सहायक की नौकरी हथियाने वाले के खिलाफ अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि जांच में अंक सूची फर्जी होने का खुलासा भी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल से आई रिपोर्ट में इसे कूट रचित दस्तावेज बताया है। कार्रवाई के लिए एसडीएम ने चिचोली जनपद पंचायत सीईओ को भी लिखा है। चचोली जनपद की ग्राम पंचायत कुरसना में रोजगार सहायक के पद पर आलमगढ़ निवासी कृष्ण कुमार बिसौने पदस्थ किए गए हैं। बिसौने द्वारा लगाई गई बारहवीं की अंकसूची पर रोजगार सहायक की लाइन में खड़े ग्राम आमापुरा निवासी इरफान खान से आपत्ति जताई थी। इसकी शिकायत सीईओ, एसडीएम, जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर तक से की गई। जांच मे माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंकसूची को कूट रचित दस्तावेज बताया है। एसडीएम ने जनपद सीईओ चिचोली को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। इसके बाद भी अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत के बाद एसडीएम श्रीवास्तव ने अंकसूची की जांच के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल को लिखा। ऑनलाइन सत्यापन से संतुष्ट नहीं होने पर एसडीएम ने दोबारा बोर्ड को लिखा। एक ही पत्र क्रमांक 1061 के दो अलग जवाब आए हैं। जिसमें एक जवाब में इसे सही और दूसरे जवाब में कूट रचित दस्तावेज बताया गया है। इससे स्पष्ट नजर आ रहा है कि फर्जी तरीके से अंकसूची का सत्यापन कराया गया है। बिसौने द्वारा नौकरी के लिए जो मार्कशीट लगाई गई है और इसमें जो रोल नम्बर 266319495 दिया गया है। यह कभी जिले को दिया ही नहीं है। स्कूल के प्राचार्य ने इसकी पुष्ठि की है। अंकसूची में वर्ष 2006 और परीक्षा सेंटर मासोद हायर सेकंडरी स्कूल बताया गया है।रोजगार सहायक ने जिस रोल नम्बर की अंकसूची लगाई है, वह भोपाल निवासी सोनू गौर पिता चिरौंजीलाल गौर प्रगतिशील हायर सेकंडरी स्कूल पिपलानी के छात्र की है। छात्र की शिकायत पर कार्रवाई के बाद संजू बाबा अचानक कृषि उपज मंडी बडोरा में आ धमके यहां पर एसडीएम संजीव श्रीवास्तव ने किसानों को राशि लौटाई और तौल कांटे देखे। एसडीएम के निर्देश के बाद एक तरफ से शुरू अनाज की तौल से किसानों को काफी राहत मिल रही है। एसडीएम संजीव श्रीवास्तव फिर दोपहर में मंडी पहुंचे। उन्होंने मंडी के वाहन प्रवेश शुल्क काउंटर की जांच की, जिसमें पता चला कि किसान खुद ही पैसे छोडक़र जा रहे थे। लगभग दस किसानों ने पैसे छोड़ दिए। एसडीएम ने किसानों को बुलाकर पैसे वापस करवाए। किसानों को बताया कि मंडी में वाहन के ड्राइवर से ही वाहन शुल्क लिया जाता है, अन्य किसान शुल्क नहीं दे। एसडीएम ने इसके बाद मंडी में तौल कांटे देखे, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली। इस बीच बैतूल जिला कलैक्टर ने एसडीएम संजीव श्रीवास्तव को कालोनाईजरो पर लगाम कसने के निर्देश दिये है। आगामी 11 नवम्बर को सुबह 11 बजे टिकारी बैतूल स्थित रीना पिता हरनारायण जायसवाल खसरा नंबर 180/43 कॉलोनी का निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में संबंधित कॉलोनीवासियों, संबंधितों तथा जनप्रतिनिधियों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। संबंधित कॉलोनीवासी मौके पर अपने पास उपलब्ध दस्तावेज लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
No comments:
Post a Comment